दुनिया में गूंजेंगे दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के काम, वैश्विक शोध केंद्र बनने की पहल में मिली सफलता

गुणवत्तापूर्ण शोध में देश को अव्वल बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में डीयू ने कई कदम उठाए हैं। शोध को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हाल ही में साउथ कैंपस में कनाडा केंद्र की स्थापना की गई है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 04:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 04:22 PM (IST)
दुनिया में गूंजेंगे दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के काम, वैश्विक शोध केंद्र बनने की पहल में मिली सफलता
भारत-कनाडा की कला संस्कृति पर साझा शोध के लिए केंद्र स्थापित।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। गुणवत्तापूर्ण शोध में देश को अव्वल बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में डीयू ने कई कदम उठाए हैं। शोध को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हाल ही में साउथ कैंपस में कनाडा केंद्र की स्थापना की गई है। केंद्र के जरिये दोनों देशों के शैक्षणिक संस्थानों के बीच छात्रों के आदान-प्रदान के साथ ही कला-संस्कृति, सामाजिक परिवेश समेत अन्य पहलुओं पर संयुक्त शोध को बढ़ावा मिलेगा।

शोध को बढ़ावा देने के लिए विदेशी संस्थानों से किए जा रहे करार

डीयू के कार्यकारी कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने बताया कि साउथ कैंपस पुस्तकालय भवन में कनाडा केंद्र खोला गया है। इसके अलावा डीयू कनाडा के शैक्षणिक संस्थानों के साथ करार करेगा। डीयू के शोधार्थी कनाडा, जबकि कनाडा के शोधार्थी यहां आकर शोध कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कला, संस्कृति, सामाजिक परिवेश, राजनीति, शिक्षा, अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास समेत अन्य क्षेत्रों में शोध की काफी गुंजाइश है।

करीब 30 देशों के शैक्षणिक संस्थानों संग करार

डीयू प्रशासन के मुताबिक करीब 30 देशों के शैक्षणिक संस्थानों के साथ करार हुआ है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, ऑस्टिया, कोलंबिया, डेनमार्क, फिनलैंड, जर्मनी, हंगरी, इजरायल, इटली, जापान, मैक्सिको, नेपाल, नीदरलैंड, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, स्लोवाकिया, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए, वियतनाम, ताइवान व यूनाइटेड किंगडम आदि देश शामिल हैं। इनमें जर्मनी के साथ सर्वाधिक दस शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौता किया गया है। करार के तहत छात्रों का परस्पर निश्चित अवधि के लिए आदान प्रदान भी होता है।

इन संस्थानों के साथ करार

यूएसए स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क

यूनाइटेड किंगडम यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैडफोर्ड किंग्स कॉलेज लंदन यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग

ऑस्ट्रेलिया मैक्वेरी यूनिवर्सिटी वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी

इजरायल आइडीसी, हेर्जलिया द हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ जेरूसलम द कॉलेज ऑफ लॉ एंड बिजनेस

जापान यूनिवर्सिटी ऑफ आइजू ओसाका यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो हिरोशिमा यूनिवर्सिटी

26th January Tractor Rally: किसानों का बड़ा ऐलान, ट्रैक्‍टर परेड पर बनी सहमति, यहां लें रूट की जानकारी

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी