DU Website: डीयू रविवार को लांच करेगा नई वेबसाइट, बस एक क्लिक पर मिलेगी दाखिले की हर जानकारी

डीयू हर साल ईमेल जारी करता था। छात्र अपने सवाल ईमेल के जरिए पूछते थे। यह प्रक्रिया अपेक्षाकृत बोझिल थी। अब नई वेबसाइट में चैटबाक्स की सुविधा होगी। ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर किया गया है। छात्र दाखिले से संबंधित सवाल पूछेंगे और जवाब तुरंत मिलेगा।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:10 PM (IST)
DU Website: डीयू रविवार को लांच करेगा नई वेबसाइट, बस एक क्लिक पर मिलेगी दाखिले की हर जानकारी
वेबसाइट पर कालेज, पाठ्यक्रम समेत शुल्क पूरा विवरण होगा मौजूद।

नई दिल्ली, संजीव कुमार मिश्र। कोरोना काल में लगातार दूसरे साल दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन होगी। सोमवार से दाखिले की दौड़ शुरू हो जाएगी। पीएचडी, एमफिल समेत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए छात्र पंजीकरण कर सकेंगे। दाखिला प्रक्रिया सही से संपन्न कराने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय रविवार को एक नई वेबसाइट लांच करेगी। जिस पर बस एक क्लिक में दाखिले से जुड़ी हर जानकारी छात्रों को मिलेगी।

मोबाइल फ्रेंडली

डीयू कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो संजीव सिंह ने बताया कि वेबसाइट पूरी तरह मोबाइल फ्रेंडली होगी। दरअसल, विभाग ने डीयू वेबसाइट उपयोगकर्ताओं पर एक शोध किया। पता चला कि 80 फीसद उपयोगकर्ता मोबाइलधारक है। इसलिए वेबसाइट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि मोबाइल पर ना केवल आसानी से खुल जाए बल्कि प्रत्येक सेक्शन दिखाई दे।

बड़े काम की वेबसाइट

वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर पंजीकरण के लिए लिंक, पाठ्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। डीयू प्रशासन की मानें तो स्नातक, स्नातकोत्तर के सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। पाठ्यक्रम पर क्लिक करते ही विज्ञान, कला वर्ग, विधि, संगीत, साामाजिक विज्ञान का पेज खुलेगा। छात्र को जिस पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी चाहिए क्लिक करेगा। पाठ्यक्रम किन कालेजों में पढ़ाया जाता है जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। यही नहीं छात्र को पाठ्यक्रम के तहत सीट, शुल्क की भी पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी। पाठ्यक्रम की कितनी सीटें सामान्य, आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए हैं, यह भी बताया जाएगा।

चैटबाक्स में पूछें सवाल

डीयू हर साल ईमेल जारी करता था। छात्र अपने सवाल ईमेल के जरिए पूछते थे। यह प्रक्रिया अपेक्षाकृत बोझिल थी। अब नई वेबसाइट में चैटबाक्स की सुविधा होगी। ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर किया गया है। छात्र दाखिले से संबंधित सवाल पूछेंगे और जवाब तुरंत मिलेगा। यही नहीं छात्र जैसे ही कोई शब्द टाइप करेंगे, उससे मिलते जुलते सवाल उन्हे दिखने लगेगा।

स्नातक की सीटें----65 हजार

स्नातकोत्तर---20 हजार

पाठयक्रम---आवेदन प्रारंभ होंगे---आखिरी तिथि

स्नातकोत्तर---26 जुलाई---21 अगस्त

एमफिल-पीएचडी--26 जुलाई---21 अगस्त

स्नातक पाठ्यक्रम--2 अगस्त---31 अगस्त

डीयू 2020 दाखिले से संबंधित आंकड़े

कुल कालेज :---91

स्नातक में दाखिले के लिए 2020 में पंजीकरण---563670

आवेदक जिन्होने शुल्क जमा किया --354005

सामान्य श्रेणी के आवेदक--222881

ओबीसी--69877

एससी--42384

एसटी--8653

ईडब्ल्यूएस--10210

गत वर्ष विभिन्न बोर्ड के आवेदन

बोर्ड-----आवेदन

सीबीएसई---285128

यूपी बोर्ड---9049

सीआईएससीई---11521

हरियाणा बोर्ड---12272

बिहार बोर्ड---6729

राजस्थान बोर्ड-----5201

नेशनल ओपन स्कूल---4700

केरल बोर्ड---3326

मध्य प्रदेश बोर्ड---2335

जम्मू कश्मीर बोर्ड--- 1696

chat bot
आपका साथी