DU JAT 2021: डीयू ने जारी किया संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दाखिले का शेड्यूल, यहां देखें पूरी डिटेल

प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों की रैंकिंग 25 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद छात्र चाहें तो पंजीकरण के समय चुने गए कालेज या पाठ्यक्रम को बदल सकते हैं। छात्रों को कालेज या पाठ्यक्रम बदलने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:10 AM (IST)
DU JAT 2021: डीयू ने जारी किया संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दाखिले का शेड्यूल, यहां देखें पूरी डिटेल
डीयू ने कहा है यदि सीटें खाली रहती हैं तो स्पाट दाखिले भी दिए जाएंगे।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेएटी) से दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। दाखिला समिति ने बताया कि बैचलर आफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस), बीए आनर्स बिजनेस इकोनामिक्स और बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।

एडमिशन में शामिल छात्रों की रैंकिंग 25 अक्टूबर को होगी जारी

प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों की रैंकिंग 25 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद छात्र चाहें तो पंजीकरण के समय चुने गए कालेज या पाठ्यक्रम को बदल सकते हैं। छात्रों को कालेज या पाठ्यक्रम बदलने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा। 26 एवं 27 अक्टूबर को छात्र इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। दाखिले की पहली सूची 30 अक्टूबर को जारी होगी। पहली सूची के तहत पात्र छात्रों को आवेदन के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा।

चूके तो नहीं मिलेगा दाखिला

डीयू ने दाखिले संबंधी दिशानिर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि सीट आवंटन सूची जारी होने के बाद छात्र दाखिला पोर्टल के डैशबोर्ड पर देख सकेंगे। यदि किसी छात्र ने दाखिले की प्रक्रिया पूरी नहीं कि या फिर पात्र होने के बावजूद संबंधित आवंटन सूची में दाखिला नहीं लिया तो वह आगे जारी होने वाली आवंटन सूची के तहत भी दाखिला नहीं ले पाएगा।

दस्तावेज कम होने पर कालेज करेंगे फोन

आवंटन सूची जारी होने पर छात्र आनलाइन आवेदन करेंगे। कालेज छात्रों के दस्तावेजों की जांच करेंगे। इस दौरान यदि दस्तावेज कम पाए गए तो कालेज छात्रों को ईमेल या फोन भी करेंगे। छात्रों को उपयोग की जाने वाली ईमेल आइडी ही प्रदान करने के लिए कहा गया है। कालेज दस्तावेजों में कमी या गलती पाए जाने पर दाखिला रद भी कर सकते हैं। हालांकि, इस स्थिति में कालेजों को दाखिला रद करने का कारण बताना होगा।

रद करना होगा दाखिला

यदि किसी छात्र ने डीयू में कटआफ प्रक्रिया के तहत दाखिला ले लिया है। और वह डीयू संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तहत भी दाखिले के लिए पात्र है तो उसे अपना पहला दाखिला वापस लेना पड़ेगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा से दाखिले के लिए आवेदन किए छात्रों को एक वेब पेज का लिंक दिया जाएगा, जिसके जरिये वे दाखिला वापस लेंगे। छात्र द्वारा पूर्व में जमा किया गया शुल्क नए आवेदन में एडजस्ट किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां पहली आवंटन सूची जारी होगी----30 अक्टूबर छात्र आवेदन करेंगे---31 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 1 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक कालेज आवेदन मंजूर करेंगे--2 नवंबर तक शुल्क जमा होगा--तीन नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक दूसरी सूची जारी होगी---6 नवंबर को छात्र आवेदन करेंगे--सात और आठ नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक कालेज आवेदन मंजूर करेंगे---नौ नवंबर तक शुल्क जमा होगा--10 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक तीसरी सूची जारी होगी---13 नवंबर को छात्र आवेदन करेंगे--14 और 15 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक कालेज आवेदन मंजूर करेंगे---16 नवंबर तक शुल्क जमा होगा--17 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक

स्पाट दाखिले भी होंगे

डीयू ने कहा है यदि सीटें खाली रहती हैं तो स्पाट दाखिले भी दिए जाएंगे। इसके लिए पहली स्पाट आवंटन सूची 22 नवंबर को जारी होगी। इसके तहत पात्र छात्र 23 नवंबर सुबह दस बजे से 24 नवंबर दोपहर 12 बजे तक दाखिला ले सकेंगे। कालेज 24 नवंबर शाम पांच बजे दाखिला मंजूर या नामंजूर करेंगे। छात्र 25 नवंबर तक शुल्क जमा कर दाखिला लेंगे।

chat bot
आपका साथी