DU cut off : अगले हफ्ते डीयू जारी करेगा कटआफ कार्यक्रम

दाखिला समिति सदस्यों ने बताया कि अगले सप्ताह कम-से-कम पांच कटआफ की विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी। इससे छात्रों को यह पता चल सकेगा कि कटआफ कब जारी होगा कब-से-कब तक दाखिले होंगे एवं शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि क्या होगी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:29 PM (IST)
DU cut off : अगले हफ्ते डीयू जारी करेगा कटआफ कार्यक्रम
डीयू का पहली अक्टूबर को जारी होगा पहला कटआफ।

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। DU cut off : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। छात्र अब कटआफ का इंतजार कर रहे हैं। डीयू अगले हफ्ते तक कटआफ का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर सकता है। दाखिला समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने बताया कि कटआफ कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बहुत जल्द विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

पांच कटआफ के कार्यक्रम

दाखिला समिति सदस्यों ने बताया कि अगले सप्ताह कम-से-कम पांच कटआफ की विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी। इससे छात्रों को यह पता चल सकेगा कि कटआफ कब जारी होगा, कब-से-कब तक दाखिले होंगे एवं शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि क्या होगी। वहीं, कालेजों में कटआफ तय करने को लेकर बैठकों का दौर जारी है। एक प्राचार्य ने बताया कि दाखिला समिति के सदस्यों संग एक उपयुक्त मानक निश्चित किया जा रहा है।

बोर्ड के अच्छे रिजल्ट के कारण कटआफ ज्यादा रहने की उम्मीद

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाओं में इस साल 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा रहने के मद्देनजर डीयू कटआफ ऊंचा रहेगा। डीयू के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इस बार 2.87 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है, जो पिछले साल के 3.53 लाख आवेदनों से कम है। आवेदन करने वालों में 2.29 लाख से अधिक छात्र सीबीएसई के हैं।

डीयू में कुल स्नातक सीटें---65,000

इस बार सर्वाधिक आवेदन वाले पांच राज्य

राज्य---आवेदन दिल्ली---1,15,928 उत्तर प्रदेश---55617 हरियाणा--37743 बिहार---16704 राजस्थान---11562

छात्रों के आवेदन

बोर्डवार आंकड़े

बोर्ड---आवेदन

सीबीएसई---2,29,264

हरियाणा बोर्ड---9918

काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन--9659

यूपी बोर्ड---8007

केरल बोर्ड--4824

ईसीए के तहत प्राप्त आवेदन

एनसीसी---3047

परिचर्चा (अंग्रेजी)---1775

प्रश्नोत्तरी---1696

शास्त्रीय संगीत---1292

एनएसएस--1210

फाइन आर्ट---1189

थियेटर---1152

नृत्य--1126

क्रिएटिव राइटिंग--1043

परिचर्चा (हिंदी)---507

स्पोर्ट्स कोटे से दाखिले के लिए प्राप्त आवेदन

एथलेटिक्स---1358

फुटबाल---1300

बास्केटबाल--1246

बालीवाल--835

क्रिकेट---752

कबड्डी---662

ताइक्वांडो--598

बैडमिंटन---587

हैंडबाल---477

खो-खो---423

chat bot
आपका साथी