DU Admission 2021: डीयू के कालेजों ने जारी किया तीसरा कटआफ, कई पाठ्यक्रमों में दाखिले बंद

DU Admission 2021 स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय आज तीसरा कटआफ जारी करेगा। कटआफ देर शाम तक जारी होगा। लेकिन इसके पहले डीयू कालेजों ने कटआफ जारी करना शुरू कर दिया है। जीसस एंड मैरी कालेज ने सबसे पहले कटआफ जारी किया।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 02:34 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 02:34 PM (IST)
DU Admission 2021: डीयू के कालेजों ने जारी किया तीसरा कटआफ, कई पाठ्यक्रमों में दाखिले बंद
डीयू के कालेजों ने जारी किया कटआफ, कई पाठ्यक्रमों में दाखिले बंद

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय आज तीसरा कटआफ जारी करेगा। कटआफ देर शाम तक जारी होगा। लेकिन इसके पहले डीयू कालेजों ने कटआफ जारी करना शुरू कर दिया है। जीसस एंड मैरी कालेज ने सबसे पहले कटआफ जारी किया। कालेज ने केवल तीन पाठ्यक्रमों का तीसरा कटआफ जारी किया है। कालेज ने हिंदी का 64 फीसद, बी वोक रिटेल मैनेजमेंट का 76.25 और बी वोक हेल्थकेयर मैनेजमेंट का कटआफ 72 फीसद जारी किया है।

सीटें भरने की वजह से बीकाम, बीकाम आनर्स, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, गणित, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और बीए प्रोग्राम में दाखिले बंद हो चुके हैं।

आर्यभट्ट ने एक फीसद तक कम किया कटआफ

कालेज ने अंग्रेजी, हिंदी, मनोविज्ञान, बीकाम, बीकाम आनर्स, बीए प्रोग्राम (अर्थशास्त्र और इतिहास) का कटआफ जारी किया है। कालेज प्रशासन ने बताया कि तीसरा कटआफ .25 से एक फीसद तक गिरा है। कालेज में अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, गणित में दाखिले बंद हो चुके हैं।

16 में से नौ पाठ्यक्रमों में दाखिले बंद

दीन दयाल उपाध्याय कालेज में छात्रों के लिए जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स, गणित, लाइफ साइंस और बीए प्रोग्राम (अर्थशास्त्र और इतिहास) में दाखिले के अवसर उपलब्ध है। बीए इलेक्ट्रानिक्स का कटआफ 92 फीसद जारी किया गया है। कालेज ने कंप्यूटर साइंस का पहला कटआफ सौ फीसद जारी किया था। लेकिन अपेक्षाकृत दाखिले नहीं होने की वजह से कालेज ने दूसरा कटआफ 98.5 फीसद जारी किया था लेकिन अब कंप्यूटर साइंस का तीसरे कटआफ में 1.5 फीसद कम कर दिया है। कालेज ने कंप्यूटर साइंस का कटआफ 97 फीसद जारी किया है।

अग्रसेन कालेज में दाखिले के अवसर बरकरार

महाराजा अग्रसेन कालेज ने तीसरा कटआफ जारी कर दिया है। कालेज में बीकाम आनर्स, बीए प्रोग्राम(अंग्रेजी और राजनीति विज्ञान) को छोड़कर बाकि सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के अवसर उपलब्ध है। कालेज ने कई पाठ्यक्रमों का कटआफ दो फीसद कम किया है। इलेक्ट्रानिक्स, अंग्रेजी, पत्रकारिता, हिंदी, राजनीति विज्ञान समेत बीए प्रोग्राम के करीब दस पाठ्यक्रमों में सीटें अभी खाली है।

chat bot
आपका साथी