DU & JNU Entrance Exam Date:दिल्ली यूनिवर्सिटी एवं जेएनयू प्रवेश परीक्षा की तारीखें घोषित

दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार रात प्रवेश परीक्षा संबंधी अधिसूचना जारी की। डीयू में सितंबर माह के अंतिम सप्ताह जबकि जेएनयू में सितंबर के तीसरे हफ्ते में प्रवेश परीक्षाएं होंगी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:16 AM (IST)
DU & JNU Entrance Exam Date:दिल्ली यूनिवर्सिटी एवं जेएनयू प्रवेश परीक्षा की तारीखें घोषित
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी की

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार रात प्रवेश परीक्षा संबंधी अधिसूचना जारी की। डीयू में सितंबर माह के अंतिम सप्ताह जबकि जेएनयू में सितंबर के तीसरे हफ्ते में प्रवेश परीक्षाएं होंगी।

डीयू में प्रवेश परीक्षा 26 से 30 सितंबर तक एवं 1 अक्टूबर को। 27 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

डीयू पाठ्यक्रम

पाठ्यक्रम---आवेदन की अंतिम तिथि

स्नातकोत्तर--21 अगस्त एमफिल-पीएचडी---21 अगस्त स्नातक--2 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आखिरी तिथि 31 अगस्त

डीयू प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दो तरीके से दाखिले होंगे। 50 फीसद सीटों पर प्रवेश परीक्षा से दाखिला। 50 फीसद सीटों पर डीयू से स्नातक करने वाले छात्रों को मेरिट आधार पर। स्नातक के 12 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होगी प्रवेश परीक्षा

जेएनयू प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम

-आनलाइन पंजीकरण---27 जुलाई से 27 अगस्त (शाम पांच बजे) तक। -फीस जमा करने की आखिरी तारीख--27 अगस्त(रात 11 बजकर 50 मिनट) -प्रवेश परीक्षा की तारीख---20, 21, 22, 23 सितंबर। परीक्षा समय--180 मिनट(तीन घंटा) -परीक्षा प्रारुप--कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट

जेएनयू पाठ्यक्रम

कुल सीटें--3016 स्नातक--982 स्नातकोत्तर--1583 पीएचडी--902

छह नए पीएचडी पाठ्यक्रम स्पेशल सेंटर फार सिस्टम्स मेडिसिन में सिस्टम्स मेडिसिन। नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज--स्पेशल सेंटर फार नेशनल सिक्योरिटी कंप्यूटर साइंस में पीएचडी--स्कूल आफ इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग--स्कूल आफ इंजीनियरिंग मेकेनिकल इंजीनियरिंग--स्कूल आफ इंजीनियरिंग माइक्रोसिस्टम्स--स्कूल आफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंस

chat bot
आपका साथी