DU Admission 2021: डीयू में दूसरे कटआफ से दाखिले आरंभ, 29 हजार से अधिक छात्रों ने किया आवेदन

DU Admission 2021 दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दूसरे कटआफ से दाखिले प्रारंभ हो चुके हैं। सोमवार को पहले दिन दो हजार से अधिक छात्रों ने शुल्क जमा कर दाखिला सुनिश्चत कराया। दाखिला समिति की डीन प्रो. पिंकी शर्मा ने बताया कि पहले दिन 29086 छात्रों ने आवेदन किया।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 07:15 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 07:45 AM (IST)
DU Admission 2021: डीयू में दूसरे कटआफ से दाखिले आरंभ, 29 हजार से अधिक छात्रों ने किया आवेदन
29 हजार से अधिक आवेदन, दो हजार ने लिया दाखिला

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दूसरे कटआफ से दाखिले प्रारंभ हो चुके हैं। सोमवार को पहले दिन दो हजार से अधिक छात्रों ने शुल्क जमा कर दाखिला सुनिश्चत कराया। दाखिला समिति की डीन प्रो. पिंकी शर्मा ने बताया कि पहले दिन 29,086 छात्रों ने आवेदन किया। जबकि प्राचार्यों ने 2593 आवेदन मंजूर किया। वहीं 2103 छात्रों ने शुल्क जमा किया। विगत कटआफ से तुलना करे तो दूसरे कटआफ के पहले दिन अपेक्षाकृत अधिक दाखिले हुए। पहले कटआफ के पहले दिन महज 795 छात्रों ने दाखिला लिया था।

दूसरे कटआफ के पहले दिन कई कालेजों में छात्रों ने दाखिला वापस भी लिया। बीकाम, बीए प्रोग्राम के विभिन्न पाठ्यक्रमों, अर्थशास्त्र समेत विज्ञान के पाठ्यक्रमों से दाखिला वापस लिया।

छात्रों ने वापस लिया दाखिला

दूसरे कटआफ से दाखिले के पहले दिन कई कालेजों में छात्रों के दाखिला वापस लेने का सिलसिला भी जारी रहा। महाराजा अग्रसेन कालेज में कुल 64 छात्रों ने दाखिला वापस लिया। बीकाम पाठ्यक्रम में ही 44 छात्रों ने दाखिला वापस लिया जबकि बीएससी गणित में छह, बीए प्रोग्राम में दो,बीए अंग्रेजी में छह छात्रों ने दाखिला वापस लिया। रामजस कालेज में भी 40 छात्रों ने दाखिला वापस लिया।

प्राचार्य डा. मनोज कुमार खन्ना ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों से छात्रों ने दाखिला वापस लिया है। 100 फीसद अंक वाले किसी भी छात्र ने दाखिला वापस नहीं लिया है। अधिकतर छात्रों ने उन पाठ्यक्रमों से दाखिला वापस लिया जिनमें तय सीट से अधिक दाखिले हुए थे। राजधानी कालेज में पहले दिन 131 छात्रों ने दाखिला लिया। बीकाम आनर्स में सात, बीए इकोनामिक्स में 18 और अंग्रेजी में 12 छात्रों ने दाखिला लिया। आर्यभट्ट कालेज ने कई छात्रों ने दाखिला नामंजूर किया। कालेज प्रशासन ने बताया कि कई ऐसे छात्रों ने आवेदन किया जिनके नंबर तय कटआफ से अधिक थे।

दूसरे कटआफ का कार्यक्रम

कटआफ जारी होगा- 9 अक्टूबर को

छात्र दाखिला ले सकेंगे- 11 अक्टूबर सुबह दस बजे से 13 अक्टूबर 11 बजकर 59 मिनट तक

प्राचार्य आवेदन मंजूर करेंगे- 14 अक्टूबर शाम पांच बजे तक

शुल्क जमा करने की तिथि- 5 अक्टूबर शाम पांच बजे तक

पहले कटआफ में हुए थे रिकार्ड दाखिले

पहले कटआफ के तहत कुल आवेदन- 60,904

सीबीएसई के छात्र- 45,054

पहले कटआफ के तहत दाखिला लेने वाले बोर्डवार छात्र

सीबीएसई- 31,172

केरल बोर्ड- 2365

हरियाणा बोर्ड- 1540

सीआइएससीई- 1429

राजस्थान बोर्ड-1301

chat bot
आपका साथी