यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन से डीटीसी ने बदले बस रूट, यहां जानें- पूरी डिटेल

रूट में यह परिवर्तन दिल्ली यातायात पुलिस की सलाह पर किया गया है। गौरतलब है कि फिलहाल डीटीसी की अंतरराज्यीय बसों का परिचालन बंद है। बॉर्डर पर हालात सामान्य होने के बाद बस सेवा को फिर दोबारा से शुरू किया जाएगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 10:30 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 10:30 AM (IST)
यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन से डीटीसी ने बदले बस रूट, यहां जानें- पूरी डिटेल
डीटीसी यात्रिय़ों से अनुरोध करती है कि इस परिस्थिति में डीटीसी का सहयोग करें।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बॉर्डर पर हजारों किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Service) ने कुछ बसों के रूट में बदलाव किया है। रूट में यह परिवर्तन दिल्ली यातायात पुलिस की सलाह पर किया गया है। गौरतलब है कि फिलहाल डीटीसी की अंतरराज्यीय बसों का परिचालन बंद है। बॉर्डर पर हालात सामान्य होने के बाद बस सेवा को फिर दोबारा से शुरू किया जाएगा।

वहीं डीटीसी के अनुसार, सिंघू बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर, नोएडा लिंक रोड पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित है। जाम की स्थिति पैदा नहीं हो, उसके मद्देनजर स्थानीय और यातायात पुलिस के परामर्श पर कुछ बसों के रूट में बदलाव किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए उन बिंदुओं पर यातायात पर्यवेक्षक कर्मियों को तैनात किया गया है, जिससे यात्रियों को हर संभव मदद मिल सकें। डीटीसी यात्रिय़ों से अनुरोध करती है कि इस परिस्थिति में डीटीसी का सहयोग करें।

बता दें कि दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले 9 दिन से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसानों का प्रदर्शन जारी है। इसके चलते रोजाना लाखों वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अवकाश पर फिर से डीटीसी कर्मियों को मिलेगा आर्थिक लाभ

डीटीसी के चालकों और परिचालकों सहित अन्य कर्मियों को अब फिर से राजपत्रित एवं प्रतिबंधित अवकाश पर आर्थिक लाभ मिलेगा। डीटीसी ने इसे दोबारा से बहाल कर दिया है। दिल्ली परिवहन मजदूर संघ के महामंत्री कैलाश चंद मलिक (Kailash Chand Malik, General Secretary of Delhi Transport Mazdoor Union) ने बताया कि नवंबर में इस आशय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री और विभाग को पत्र लिखा था। जून में कोरोना के चलते कर्मियों को मिलने वाले यह आर्थिक लाभ बंद कर दिया गया था। जिस पर संघ ने आपत्ति दर्ज कराई थी। डीटीसी ने अब संघ की मांग को मान लिया है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी