Gangster Kala Jathedi News: काला जठेड़ी पर दर्ज हैं दिल्ली समेत कई राज्यों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले

Gangster Kala Jathedi News हरियाणा के सोनीपत जिले में राई स्थित जठेड़ी गांव निवासी गैंगस्टर काला जठेड़ी ने जून 2009 में रोहतक के सांपला में लूट के दौरान पहली हत्या की थी जिसके बाद उसके कारनामों की फेहरिस्त लंबी होती चली गई।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:33 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:33 AM (IST)
Gangster Kala Jathedi News: काला जठेड़ी पर दर्ज हैं दिल्ली समेत कई राज्यों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले
Gangster Kala Jathedi News: काला जठेड़ी पर दर्ज हैं दिल्ली समेत कई राज्यों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली, यूपी और हरियाणा समेत कई राज्यों की पुलिस के लिए सिर दर्ज बने गैंगस्टर काला जठेड़ी को गिरफ्तार करने में आखिरकार दिल्ली पुलिस कामयाब हो ही गई। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल  (Delhi Police Special Cell) ने शुक्रवार देर रात कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

सांपला में लूट के दौरान की थी पहली हत्या

हरियाणा के सोनीपत जिले में राई स्थित जठेड़ी गांव निवासी गैंगस्टर काला जठेड़ी ने जून 2009 में रोहतक के सांपला में लूट के दौरान पहली हत्या की थी, जिसके बाद उसके कारनामों की फेहरिस्त लंबी होती चली गई। उसके नेपाल के रास्ते थाइलैंड भाग जाने की सूचना थी, लेकिन पुलिस तकनीक की मदद से उसका पता लगाने में जुटी थी।

हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है काला जठेड़ी

मूलरूप से हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला काला जठेड़ा दिल्ली-एनसीआर के शातिर बदमाशों में शुमार था। पिछले कई सालों से फरार होने के चलते उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से सात लाख का इनाम घोषित था। इसके साथ ही काला जठेड़ी पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह इन राज्यों में मोस्ट वांटेड था। इस गिरोह पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट और डकैती के दर्जनों मामलों को अंजाम देने के आरोप हैं।

फज्जा को भगाने की साजिश में भी सामने आया था काला जठेड़ी का नाम

काला जठेड़ी हाल में तब चर्चा में आया जब उसने जीटीबी अस्पताल से बदमाश कुलदीप उर्फ फज्जा को भगाने के लिए साजिश को अंजाम दिया, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी गैंग के एक बदमाश की मौत हो गई थी। 

एनसीआर का सबसे बड़ा गैंग है काला जठेड़ी का गैंग

बताया जा रहा है कि पिछले दस माह में काला जठेड़ी के गिरोह ने इन राज्यों में 25 से अधिक हत्याओं को अंजाम दिया है। इसके साथ उसके कारनामों पर नजर डालें तो काला जठेड़ी का गैंग अभी एनसीआर का सबसे बड़ा गैंग है। पुलिस सूत्रों की मानें तो काला जठेड़ी के गैंग से तकरीबन 200 से अधिक बदमाश जुड़े हैं। 

chat bot
आपका साथी