कोरोना की जब तक दवाई नहीं आए, ढिलाई न बरती जाए : आदेश गुप्ता

भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता भी स्वयं और अपने आसपास के लोगों को सभी नियमों का पालन करते हुए अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे कि कोरोना महामारी का खतरा अभी तक टला नहीं है।

By Edited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:54 PM (IST)
कोरोना की जब तक दवाई नहीं आए, ढिलाई न बरती जाए : आदेश गुप्ता
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की फाइल फोटो।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नाम संबोधन को सुनने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने त्योहारों के समय में लोग को सावधानी बरतने के लिए जागरूक करने का कार्य किया है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि पीएम की अपील को मानते हुए हम इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे की कोरोना महामारी से बचाव हेतु सभी नियमों का पालन हो और किसी प्रकार की लापरवाही न हो। दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता भी स्वयं और अपने आसपास के लोगों को सभी नियमों का पालन करते हुए अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे कि कोरोना महामारी का खतरा अभी तक टला नहीं है, इसलिए जरूरी है कि इससे बचने के सभी नियमों के अनुसार ही कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नारा दिया है कि जब तक दवाई नहीं तब तक कोरोना से बचाव में ढिलाई नहीं बरतनी है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी