Chhath Puja 2018: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

छठ पूजा पर षष्ठी तिथि को भगवान सूर्य को अस्त होते हुए अर्घ्य देने की परंपरा है और सप्तमी के दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का नियम है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:21 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:21 AM (IST)
Chhath Puja 2018: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
Chhath Puja 2018: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

नई दिल्ली, जेएनएन। देश के साथ दिल्ली-एनसीआर में भी व्रतियों ने छठी मइया को बुधवार सुबह घाट, तालाब या फिर नदी किनारे अर्घ्य दिया। उगते सूर्य का अर्घ्य देने के साथ ही साल 2018 के छठ पर्व का समापन हो गया। अर्घ्य के बाद छठी मइया के लिए बनाए गए खास ठेकुए और प्रसाद को लोगों में बांटा गया। बता दें कि सोमवार की शाम को खरना पूजा के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया था। बुधवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का समापन हुआ है। 

यहां पर बता दें कि छठ पूजा पर षष्ठी तिथि को भगवान सूर्य को अस्त होते हुए अर्घ्य देने की परंपरा है और सप्तमी के दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का नियम है। भविष्य पुराण में कहा गया है कि सूर्यदेव को अर्घ्य देने से सुख मिलता है। 

इससे पहले छठ महापर्व के अवसर पर मंगलवार को दिल्ली में यमुना तट पर पारपंरिक लोक गीतों के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक शहर के तीनों नगर निकायों ने 700 से अधिक घाट बनाए हैं। बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालु छठ पूजा संपन्न करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने ट्वीट किया- 'छठ पर आप सब को हार्दिक शुभकामनाए’ वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता सहित आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के पदाधिकारियों ने घाटों का दौरा कर वहां महापर्व के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लिया था।

मंगलवार को दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सोनिया विहार घाट पर गए। मनोज तिवारी ने अपनी यात्रा के दौरान छठ के गीत भी गाए।  

chat bot
आपका साथी