Delhi Vaccination Update: दिल्ली में तीन चौथाई कम हुआ टीकाकरण, कोविशील्ड की पहली डोज देने पर रोक

26 जून से दो जुलाई के बीच 10 लाख 90 से अधिक टीकाकरण हुआ था। इसके बाद इस माह के पहले सप्ताह से ही टीकाकरण कम होने लगा था। पिछले छह दिनों में महज दो लाख 44 हजार 553 लोगों को टीका लगा है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:49 AM (IST)
Delhi Vaccination Update: दिल्ली में तीन चौथाई कम हुआ टीकाकरण, कोविशील्ड की पहली डोज देने पर रोक
स्वस्थ्य विभाग के परिवार कल्याण निदेशालय ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। कोरोना के ठीके की कमी के कारण दिल्ली में एक माह में टीकाकरण करीब तीन चौथाई कम हो गया है। स्थिति यह है कि सप्ताह दर सप्ताह टीकाकरण कम होता जा रहा है। इस वजह से दिल्ली में आधे से ज्यादा टीकाकरण केंद्र भी बंद हो गए हैं। खास तौर पर कोविशील्ड टीके की कमी ज्यादा है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के परिवार कल्याण निदेशालय ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर अगले नौ दिन तक कोविशील्ड टीके की पहली डोज देने पर रोक लगा दी है। इस वजह से अभी लोगों को कोविशील्ड की पहली डोज नहीं दी जाएगी।

31 जुलाई तक सरकारी केंद्रों में नहीं दी जाएगी कोविशील्ड की पहली डोज

निदेशालय के आदेश के मुताबिक 31 जुलाई तक सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड की सिर्फ दूसरी डोज दी जाएगी। निदेशालय के आदेश में कहा गया है कि एक मई को 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को टीका देने का काम शुरू हुआ था। ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड टीका लगा है। इस टीके की दूसरी डोज 84 दिन के अंतराल पर देने का प्रावधान है। इसलिए पहली डोज ले चुके काफी संख्या में लोग दूसरी डोज लेने के योग्य हो गए हैं। इसके अलावा टीके की भी कमी बनी हुई है। इसलिए अभी कोविशील्ड की दूसरी डोज ही लगेगी। बहरहाल, समस्या यह है कि कोवैक्सीन की पहले ही कमी बनी हुई है। इस वजह से कोवैक्सीन की सिर्फ 20 फीसद डोज ही पहली डोज के रूप में दी जा रही है। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक एक भी डोज टीका नहीं लिया है उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

इस माह के पहले सप्ताह से ही कम होने लगा था टीकाकरण

26 जून से दो जुलाई के बीच 10 लाख, 90 से अधिक टीकाकरण हुआ था। इसके बाद इस माह के पहले सप्ताह से ही टीकाकरण कम होने लगा था। पिछले छह दिनों में महज दो लाख 44 हजार, 553 लोगों को टीका लगा है। दिल्ली में अब तक 75.73 फीसद लोगों को कोविशील्ड व 23.97 फीसद लोगों ने कोवैक्सीन टीका लगा है। दिल्ली में 1374 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं लेकिन बृहस्पतिवार को 656 केंद्रों पर ही टीकाकरण हुआ।

पहली डोज के लिए निजी अस्पतालों पर बढ़ी निर्भरता

निजी अस्पतालों में टीके की पहली डोज देने का काम जारी रहेगा। निजी अस्पतालों में स्लाट भी उपलब्ध है। ऐसे में पहली डोज लेने के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भरता बढ़ गई है।

दिल्ली में सप्ताहवार टीकाकरण के आंकड़ें

सप्ताह टीकाकरण

26 से दो जुलाई 10,90,145

तीन से नौ जुलाई 5,98,730

10 से 16 जुलाई 4,41,506

17 से 23 जुलाई 2,44,553

नोट: अंतिम सप्ताह के आंकड़े 22 जुलाई तक के ही हैं।

दिल्ली में 22 जुलाई को दोपहर तक कुल टीकाकरण के आंकड़ें

अब तक कुल टीकाकरण- 95,60,969 पहली डोज- 72,48,964 दूसरी डोज- 23,12,005 कोविशील्ड- 72,40,878 कोवैक्सीन- 22,92,347 स्पुतनिक वी-27,744

chat bot
आपका साथी