DU Third Cut-off List: डीयू के प्रमुख कालेजों में दाखिले के अवसर बरकरार, इन पाठ्यक्रमों में सीटें खाली; देखें पूरी लिस्ट

डीयू के प्रमुख कालेजों में दाखिले के अवसर उपलब्ध हैं। हिंदू कालेज में विज्ञान वर्ग की सीटें बची हुई हैं। अंग्रेजी इतिहास लाइफ साइंस बीकाम आनर्स समेत विज्ञान पाठ्यक्रमों में दाखिले के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं। कालेजों ने कटआफ भी .25 से एक फीसद तक कम किया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:26 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:31 AM (IST)
DU Third Cut-off List: डीयू के प्रमुख कालेजों में दाखिले के अवसर बरकरार, इन पाठ्यक्रमों में सीटें खाली; देखें पूरी लिस्ट
तीसरे कटआफ में दाखिले के अवसर बरकरार

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्याल ने तीसरा कटआफ शनिवार शाम जारी कर दिया। विगत दो कटआफ से अब तक 51 हजार से अधिक छात्र दाखिला ले चुके हैं। तीसरे कटआफ से छात्र सोमवार से दाखिले के लिए आवेदन करेंगे। डीयू के प्रमुख कालेजों में दाखिले के अवसर उपलब्ध हैं। हिंदू कालेज में विज्ञान वर्ग की सीटें बची हुई हैं। अंग्रेजी, इतिहास, लाइफ साइंस, बीकाम आनर्स समेत विज्ञान पाठ्यक्रमों में दाखिले के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं। कालेजों ने कटआफ भी .25 से एक फीसद तक कम किया है।

आर्ट और कामर्स की सीटें खाली

कटआफ विश्लेषण से पता चलता है कि आर्ट एवं कामर्स की सीटें अभी भी खाली हैं। अर्थशास्त्र की बात करें तो लेडीश्रीराम कालेज, श्रीराम कालेज आफ कामर्स, दौलतराम कालेज, भीम राव अम्बेडकर कालेज, गार्गी कालेज, हंसराज कालेज, हिंदू कालेज, इंद्रप्रस्थ कालेज समेत अन्य कालेजों में दाखिले लिए जा सकते हैं। लेडीश्रीराम कालेज, हंसराज कालेज और हिंदू कालेज ने अर्थशास्त्र का कटआफ 99 फीसद तय किया है।

वहीं अंग्रेजी पाठ्यक्रम में दाखिले की चाह रखने वाले छात्रों के लिए आत्माराम सनातन धर्म कालेज, किरोड़ीमल कालेज, महाराजा अग्रसेन कालेज, देशबंधु गुप्ता कालेज, हंसराज कालेज, लेडी श्रीराम कालेज, रामजस में अवसर उपलब्ध हैं। लेडीश्रीराम कालेज ने पाठ्यक्रम का सबसे अधिक कटआफ 98.50 जारी किया है। रामजस कालेज ने 98 फीसद कटआफ तय किया है। भूगोल पाठ्यक्रम में भी छात्रों के पास दाखिले के अवसर हैं। किरोड़ीमल कालेज, भीमराव अम्बेडकर कालेज, शहीद भगत सिंह कालेज, इंद्रप्रस्थ कालेज सरीखे कालेजों में भूगोल की सीटें खाली हैं। किरोमड़ीमल ने इस पाठ्यक्रम का कटआफ सबसे अधिक 98.50 जारी किया है।

इतिहास और राजनीति विज्ञान की सीटें खाली

मिरांडा हाउस, हंसराज, आत्माराम सनातन धर्म कालेज, राजधानी कालेज, लेडी श्रीराम कालेज, दौलतराम कालेज, गार्गी कालेज समेत कई अन्य कालेजों में इतिहास की सीटें खाली हैं। मिरांडा हाउस कालेज ने इतिहास का कटआफ सबसे अधिक 99 फीसद जारी किया है। लेडीश्रीराम कालेज ने 98.50, हंसराज कालेज ने 98.25, आत्माराम सनातन धर्म कालेज ने 97 फीसद कटआफ जारी किया है।

इस पाठ्यक्रम का सबसे कम कटआफ कालिंदी कालेज ने 92 निर्धारित किया है। नार्थ के साथ साथ साउथ कैंपस के कालेजों में भी दाखिले के अवसर मौजूद हैं। राजनीति विज्ञान में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए लेडीश्रीराम कालेज, किरोड़ीमल कालेज, आत्माराम सनातन धर्म कालेज, देशबंधु, कमला नेहरू कालेज, रामानुजन कालेज आदि में अवसर हैं। लेडीश्रीराम कालेज ने राजनीति विज्ञान का कटआफ 99, किरोड़ीमल कालेज ने 98.75, दौलतराम कालेज ने 98.50, वेंकटेश्वर कालेज ने 98.25 फीसद कटआफ जारी किया है। मनोविज्ञान पाठ्यक्रम की सीटें लेडीश्रीराम कालेज, माता सुंदरी कालेज आदि में खाली है। लेडी श्रीराम कालेज ने इस पाठ्यक्रम का कटआफ 99.25 जारी किया है।

कामर्स में दाखिले की उम्मीदें बची

श्रीराम कालेज आफ कामर्स ने बीकाम आनर्स का कटआफ सबसे अधिक 99 फीसद जारी किया है। जबकि लेडी श्रीराम कालेज, रामजस कालेज, हिंदू कालेज, हंसराज कालेज ने बीकाम आनर्स का कटआफ 98.75 जारी किया है। वेंकटेश्वर कालेज ने 98.25, केशव महाविद्यालय ने 97.50, इंद्रप्रस्थ कालेज ने 97.75 कटअाफ तय किया है। वहीं बीकाम की बात करें तो सबसे कम कटआफ दयाल सिंह कालेज और भीमराव अम्बेडकर कालेज ने जारी किया है।इन दोनों कालेजों ने 94 कटआफ तय किया है। जबकि वेंकटेश्वर कालेज ने सबसे अधिक 99 फीसद कटआफ निर्धारित किया। आत्माराम सनातन धर्म कालेज, आर्यभट्ट समेत कई अन्य कालेजों में बीकाम की सीटें अभी भी खाली हैं।

विज्ञान में अधिक अवसर उपलब्ध

कला, कामर्स के मुकाबले विज्ञान में दाखिले के अधिक अवसर हैं। वनस्पति विज्ञान की सीटें हंसराज कालेज, किरोड़ीमल कालेज, गार्गी कालेज, देशबंधु कालेज में खाली हैं। हंसराज कालेज ने सबसे अधिक कटआफ 95.66 जारी किया है। इसी तरह रसायन विज्ञान में दाखिले के अवसर हंसराज कालेज, रामजस कालेज, दौलतराम, भास्कराचार्य कालेज, आत्माराम सनातन धर्म कालेज, आचार्य नरेंद्र देव कालेज आदि में हैं। हंसराज ने रसायन विज्ञान का कटआफ सबसे अधिक 97.66 जारी किया हैं।

दीन दयाल उपाध्याय कालेज ने कंप्यूटर साइंस का पहला कटआफ सौ फीसद जारी किया था। अपेक्षाकृत दाखिले नहीं होने की वजह से कालेज ने दूसरा कटआफ 98.5 फीसद जारी किया था लेकिन अब कंप्यूटर साइंस का तीसरे कटआफ में 1.5 फीसद कम कर दिया है। कालेज ने कंप्यूटर साइंस का कटआफ 97 फीसद जारी किया है। रामानुजन कालेज, आत्मा राम सनातन धर्म कालेज, दयाल सिंह कालेज आदि में दाखिले के अवसर उपलब्ध हैं। गणित में किरोड़ीमल कालेज, हंसराज कालेज, गार्गी कालेज, दीन दयाल उपाध्याय कालेज, रामजस में सीटें खाली हैं।

 

प्रमुख कालेजों का कटआफ

दीनदयाल उपाध्याय कालेज

पाठ्यक्रम         कटआफ

कंप्यूटर साइंस-   97

गणित-             97

बीएससी इलेक्ट्रानिक्स -92

रसायन विज्ञान- 96.33

बीएससी लाइफ साइंस- 93

बीए प्रोग्राम (अर्थशास्त्र और इतिहास)- 95.5

वनस्पति विज्ञान- 93.33

किरोड़ीमल कालेज

पाठ्यक्रम   कटआफ

अंग्रेजी-      98

हिंदी-       93.5

भूगोल-       98.5

राजनीति विज्ञान--98.75

लाइफ साइंस-      96

भौतिक विज्ञान-     97.66

रसायन विज्ञान-   98.66

गणित-      97.75

बीए प्रोग्राम (राजनीति विज्ञान और इतिहास)--99

महाराजा अग्रसेन कालेज

मैथमेटिकल साइंस---91.50

अंग्रेजी--95

पत्रकारिता--95.50

हिंदी--91

राजनीति विज्ञान--96.50

इलेक्ट्रानिक्स--90

बीए प्रोग्राम (अंग्रेजी और इतिहास)---94.50

बीए प्रोग्राम (अंग्रेजी और गणित)--93.50

बीए प्रोग्राम (हिंदी और राजनीति विज्ञान)--93

आर्यभट्ट कालेज

अंग्रेजी---94.75

हिंदी--84

मनोविज्ञान--97.75

बीकाम--96.75

बीकाम आनर्स--97

बीए प्रोग्राम (अर्थशास्त्र और इतिहास)---95

कालिंदी कालेज

पाठ्यक्रम---कटआफ

अंग्रेजी--94.25

हिंदी--83

इतिहास--92

पत्रकारिता--96

संस्कृत--45

बीकाम--93

बीकाम आनर्स--94

भौतिक विज्ञान--91

मिरांडा हाउस कालेज

इतिहास---99

मनोविज्ञान---97.25

समाजशास्त्र---98.25

बंगाली--70

फिजिकल साइंस विद कंप्यूटर साइंस--97

रामजस कालेज

अर्थशास्त्र---98.75

अंग्रेजी--98

हिंदी---92

इतिहास--98.25

संस्कृत--78

बीकाम आनर्स--98.75

हंसराज कालेज

अर्थशास्त्र---99

अंग्रेजी--98

हिंदी--94

इतिहास--98.25

मनोविज्ञान--96.75

बीकाम आनर्स--98.75

लेडी श्रीराम कालेज

अर्थशास्त्र--99

अंग्रेजी--98.50

इतिहास--98.50

पत्रकारिता---99

राजनीति विज्ञान---99

मनोविज्ञान--99.25

समाजशास्त्र---98.25

बीकाम आनर्स--98.75

हिंदू कालेज

अर्थशास्त्र---99

बीकाम आनर्स---98.75

वनस्पति विज्ञान---95.66

रसायन विज्ञान---97.66

इलेक्ट्रानिक्स--97

गणित--98.25

भौतिक विज्ञान--98.66

chat bot
आपका साथी