DU Admission 2021: डीयू ने जारी की स्पेशल कटआफ लिस्ट, सबसे ज्यादा इन छात्रों को मिलेगा फायदा

DU Admission 2021 स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए डीयू ने स्पेशल कटआफ जारी किया है। कई कालेजों ने दाखिले के लिए बंद हो चुके पाठ्यक्रमों का स्पेशल कटआफ जारी किया है। स्पेशल कटआफ में सामान्य वर्ग के मुकाबले आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए अधिक अवसर उपलब्ध है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:13 PM (IST)
DU Admission 2021: डीयू ने जारी की स्पेशल कटआफ लिस्ट, सबसे ज्यादा इन छात्रों को मिलेगा फायदा
बंद पाठ्यक्रमों की दोबारा कटआफ जारी होने से अवसर बढ़े

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सोमवार देर रात स्पेशल कटआफ जारी की। कई कालेजों ने दाखिले के लिए बंद हो चुके पाठ्यक्रमों का स्पेशल कटआफ जारी किया है। इससे छात्रों के लिए दाखिले के अवसर बढ़े हैं। हालांकि स्पेशल कटआफ में सामान्य वर्ग के मुकाबले आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए अधिक अवसर उपलब्ध है। हंसराज, हिंदू कालेज, मिरांडा हाउस कालेज, रामजस कालेज, लेडी श्रीराम कालेज में कई प्रमुख पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग की सीटें भर चुकी हैं।

दोबारा कटआफ किया जारी

किरोड़ीमल कालेज ने सीटें भर जाने के कारण इकोनामिक्स, बीकाम आनर्स और इतिहास पाठ्यक्रम का तीसरा कटआफ जारी नहीं किया था। लेकिन अब कालेज ने इन पाठ्यक्रमों का स्पेशल कटआफ जारी किया है। डीयू ने बताया कि इकोनामिक्स का कटआफ 98.25, बीकाम आनर्स का 98.75 और इतिहास का 98.25 तय किया गया है। इसी तरह लेडी श्रीराम कालेज ने भी गणित और दर्शनशास्त्र का स्पेशल कटआफ जारी किया है। जबकि तीसरे कटआफ में यहां भी दाखिले बंद हो चुके थे। गणित का कटआफ 98.50 और दर्शनशास्त्र का कटआफ 97.50 जारी किया गया है। मिरांडा हाउस कालेज ने तीसरे कटआफ में बंद हो चुके इकोनामिक्स का स्पेशल कटआफ 99 फीसद जारी किया है।

वेंकटेश्वर कालेज ने इलेक्ट्रानिक्स का कटआफ 96 और स्टैटिक्स का कटआफ 98.25 फीसद जारी किया है। इन दोनों ही पाठ्यक्रमों का तीसरा कटआफ जारी नहीं किया गया था। छात्रों द्वारा दाखिला वापस लेने के चलते अब सीटें खाली हुई हैं तो इनका स्पेशल कटआफ जारी हुआ है। हिंदू कालेज ने तीसरे कटआफ में बंद हो चुके दर्शनशास्त्र का स्पेशल कटआफ 97.75 फीसद निर्धारित किया है।आर्यभट्ट कालेज ने बीए इकोनामिक्स और कंप्यूटर साइंस का स्पेशल कटआफ जारी किया है। तीसरे कटआफ में इन पाठ्यक्रमों में दाखिले बंद थे। बीए इकोनामिक्स का कटआफ 97, कंप्यूटर साइंस का 96.5 जारी हुआ है।

मानविकी में अवसर अभी भी

प्रमुख कालेजों में अर्थशास्त्र में दाखिले के अवसर पर्याप्त हैं। हिंदू कालेज और लेडीश्रीराम कालेज में भले ही दाखिले बंद हो चुके हैं लेकिन किरोड़ीमल कालेज, मिरांडा हाउस, रामजस कालेज, हंसराज कालेज समेत अन्य कालेजों में दाखिले के अवसर हैं। हंसराज कालेज और मिरांडा हाउस कालेज ने कटआफ सबसे अधिक 99 फीसद जारी किया है। जबकि किरोड़ीमल कालेज और रामजस कालेज ने अर्थशास्त्र का कटआफ 98.75 फीसद तय किया है। कमला नेहरू कालेज, गार्गी कालेज, देशबंधु कालेज, दौलतराम कालेज, आत्मराम सनातन धर्म कालेज, आर्यभट्ट कालेज ने भी कटआफ जारी किया है।

इसी तरह अंग्रेजी पाठ्यक्रम में भी आत्माराम सनातन धर्म कालेज, रामानुजन कालेज, किरोड़ीमल कालेज, आइपी कालेज, दौलतराम कालेज आदि में अवसर अभी भी उपलब्ध हैं। हंसराज कालेज और हिंदू में दाखिले बंद हो चुके हैं। लेडीश्रीराम कालेज ने अंग्रेजी का सबसे अधिक कटआफ 98.50 जारी किया है। जबकि रामानुजन ने 95.50, आइपी कालेज ने 97, दौलतराम ने 97, आत्माराम सनातन धर्म कालेज ने 97.50 फीसद कटआफ तय किया है।

इतिहास की भी सीटें खाली

मिरांडा हाउस कालेज ने इतिहास का सर्वाधिक कटआफ 99 फीसद जारी किया है। लेडी श्रीराम कालेज ने 98.50, हंसराज कालेज, रामजस कालेज और किरोड़ीमल कालेज ने 98.25, राजधानी कालेज ने 96 फीसद कटआफ निर्धारित किया है। आत्माराम सनातन धर्म कालेज ने 97, दौलतराम कालेज और गार्गी कालेज ने 97.50 कटआफ जारी किया है। राजनीति विज्ञान में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए दाखिले के अवसर सीमित है। किरोड़ीमल और लेडी श्रीराम कालेज में दाखिले बंद हो चुके हैं। हालांकि आत्माराम सनातन धर्म कालेज,दौलतराम कालेज, गार्गी कालेज, कमला नेहरू कालेज, महाराजा अग्रसेन कालेज आदि कालेजों ने कटआफ जारी किया है। दौलराम कालेज ने सबसे अधिक 98.50 कटआफ जारी किया है।

कई कालेजों में कामर्स दाखिले बंद

नार्थ कैंपस के कई प्रमुख कालेजों ने बीकाम का स्पेशल कटआफ जारी नहीं किया है। हालांकि बीकाम आनर्स में अभी भी अधिक अवसर उपलब्ध है। दिल्ली कालेज आफ आर्ट एंड कामर्स ने बीकाम का सबसे अधिक कटआफ 97.75 जारी किया है। आत्माराम सनातन धर्म कालेज और दौलतराम कालेज ने बीकाम का कटआफ 97.25 फीसद तय किया है। हंसराज कालेज, किरोड़ीमल कालेज में सीटें भर चुकी हैं। आर्यभट्ट कालेज ने बीकाम का कटआफ 96.75 जारी किया है। जबकि बीकाम आनर्स का कटआफ 97 निर्धारित किया है। आत्माराम सनातन धर्म कालेज ने बीकाम आनर्स का कटआफ 98.25, दौलतराम ने 98 फीसद, हंसराज कालेज-इंद्रप्रस्थ कालेज और किरोड़ीमल कालेज ने 98.75 फीसद कटआफ जारी किया है।

विज्ञान पाठ्यक्रमों में आरक्षित वर्ग को अधिक अवसर

नार्थ कैंपस के प्रमुख कालेजों में भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, गणित की सामान्य वर्ग की सीटें भर चुकी हैं। आत्माराम सनातन धर्म कालेज ने रसायन विज्ञान का कटआफ 96.33, हंसराज कालेज ने 97.66, रामजस कालेज ने 96.66 फीसद जारी किया है। कंप्यूटर साइंस का कटआफ आत्माराम सनातन धर्म कालेज ने 97, आर्यभट्ट कालेज ने 96.50 जारी है। गणित का कटआफ रामजस कालेज ने 98 तय किया है। रामजस कालेज ने भौतिक विज्ञाान का कटआफ 98.33, गणित का 98 जारी किया है।

chat bot
आपका साथी