रोहिल्ला इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने बाइक में मारी टक्कर, 17 लाख रुपये का बैग छीनकर फरार

स्कूटी सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार को टक्कर मारकर गिरा दिया। उसके बाद 17 लाख रुपये भरा बैग छीन कर फरार हो गए। वारदात सराय रोहिल्ला इलाके की है। पीडि़त एक नरेला स्थित एक फैक्ट्री का कर्मचारी है। वह पुरानी दिल्ली इलाके से नकदी लेकर जा रहा था।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:13 PM (IST)
रोहिल्ला इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने बाइक में मारी टक्कर, 17 लाख रुपये का बैग छीनकर फरार
वह दुकानों 17 लाख रुपये व छह लाख का चेक लेकर पितमपुरा स्थित फैक्ट्री मालिक के घर जा रहे थे।

नई दिल्ली [धनंजय मिश्रा]। स्कूटी सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार को टक्कर मारकर गिरा दिया। उसके बाद 17 लाख रुपये भरा बैग छीन कर फरार हो गए। वारदात सराय रोहिल्ला इलाके की है। पीडि़त एक नरेला स्थित एक फैक्ट्री का कर्मचारी है। वह पुरानी दिल्ली इलाके से नकदी लेकर जा रहा था। जिस तरह से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है उससे लग रहा है कि बदमाश पहले से पीडि़त पर नजर रखे हुए थे। मामले में फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पीडि़त उमेश कुमार नरेला स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। फैक्ट्री के मालिक ने उन्हें पुरानी दिल्ली इलाके में कई ग्राहकों के यहां से नकदी लाने का कहा था। वह अलग-अलग दुकानों 17 लाख रुपये व छह लाख का चेक लेकर पितमपुरा स्थित फैक्ट्री मालिक के घर जा रहे थे।

शाम करीब सात बजे के आस पास रोहतक रोड आरपीएफ सेंटर के पास स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मार कर गिरा दिया उसके बाद दोनों बदमाश उनका बैग छीन कर फरार हो गए । उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

वहीं, रोहिणी सेक्टर-27 में रहने वाला अंकित शाहबाद डेरी थाने का घोषित बदमाश है। वह लूट व झटमारी के दर्जनभर मामलों में शामिल रहा है। केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस ने रोहिणी सेक्टर 16 के अंबेडकर भवन के पास से स्कूटी सवार बदमाश को दबोच लिया। जांच के दौरान पता लगा कि स्कूटी चोरी की है और आरोपित शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश है। वह गांजा पीने के लिए लूट व झपटमारी करता था।

chat bot
आपका साथी