Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में 41 दिन बाद 5 हजार से कम नए मामले, 10 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4524 नए मामले सामने आए। जबकि 340 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ जारी आंकड़े के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10918 मरीज स्वस्थ भी हुए।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:24 PM (IST)
Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में 41 दिन बाद 5 हजार से कम नए मामले, 10 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
दिल्ली में कोरोना के 4524 नए मामले सामने आए

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में सोमवार को कोरोना के 4524 नए मामले सामने आए। ऐसा 41 दिन बाद हुआ है जब राजधानी में 5 हजार से कम नए मामले आए हैं। राहत की बात यह है कि संक्रमण दर भी घटकर अब साढ़े आठ फीसद से कम हो गई है। हालांकि, रविवार के मुकाबले सोमवार को 8303 कम सैंपल की जांच हुई। इसकी वजह से भी मामलों की संख्या कम रही। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या घटने से अस्पतालों और होम आइसोलेशन में भी मरीजों की संख्या कम हो रही है। इससे पिछले 24 घंटे में 10,918 मरीज ठीक हुए तो वहीं 340 मरीजों की मौत हो गई जो चिंताजनक है। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.42 फीसद हो गई है।

इसके अलावा दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 83 लाख 42 हजार 482 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें 53 हजार 756 सैंपल की जांच 24 घंटे में हुई। इनमें से 8.42 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन संख्या अब 57,484 हो गई है।

इससे पहले राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 10.40 फीसद पर आ गई थी। संक्रमण दर में कमी आने की वजह से रविवार को कोरोना के 6,456 नए मामले आए, साथ ही 9,706 मरीज ठीक हुए थे। नए मरीजों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं, जिसकी वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या कम हुई है। हालांकि, मौत के मामले लगातार जारी हैं। रविवार को 262 मरीजों की मौत हो गई थी।

यह भी जानें

13,98,391 मरीज अब तक मिले 13,20,496 मरीज ठीक हो चुके 94.42 फीसद पर पहुंची ठीक होने की दर 21,846 मरीजों की मौत हो चुकी है 1.56 फीसद है मृत्यु दर 56,049 हैं सक्रिय मरीज 15542 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, 708 मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं 134 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। 35,141 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 57484 कंटेनमेंट जोन हैं
chat bot
आपका साथी