Delhi Coronavirus Case: दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, एक मरीज की मौत

Delhi Coronavirus Case राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बीच कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई जबकि 36 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। दिल्ली में अब कोरोना के कुल 285 एक्टिव मामले हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 04:10 PM (IST)
Delhi Coronavirus Case: दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, एक मरीज की मौत
दिल्ली में सामने आए कोरोना के 34 नए मामले, एक मरीज की हुई मौत

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में सोमवार को कोरोना के 34 नए मरीज मिले। वहीं, एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 0.08 प्रतिशत हो गई, जबकि रविवार को यह 0.06 प्रतिशत थी। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 36 रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 14 लाख 40 हजार 900 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 14 लाख 15 हजार 517 मरीज ठीक हो चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 25,098 है। मौजूदा समय में 285 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 128 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 105 है।

बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 14,40,900 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 14,15,517 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 25,098 मरीजों की मौत हो चुकी है।

31 दिसंबर तक ले सकेंगे भारी वाहनों के लिए नो एंट्री परमिशन

वहीं, दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों के लिए नो एंट्री परमिशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। यह बढ़ी हुई समय सीमा उन भारी वाहनों के लिए है जिन्हें वर्ष 2019 में नो एंट्री परमिशन दी गई थी। बाकी अन्य सभी वाहनों के लिए नो एंट्री परमिशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर ही है।

बढ़ी हुई समय सीमा से संबंधित सर्कुलर सोमवार को अतिरिक्त यातायात पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) डाक्टर अजीत कुमार सिंगला ने जारी किया। उल्लेखनीय है कि यातायात पुलिस द्वारा वर्ष 2022 के लिए भारी वाहनों को नो एंट्री परमिशन देने के लिए आनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी