दिल्ली में चार महीने बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले, 81 दिनों में सबसे कम मरीजों की मौत

शनिवार को 117 दिनों में सबसे कम 135 नए मामले आए। पिछले 24 घंटे में कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई है जो पिछले 81 दिनों में सबसे कम हैं। इससे पहले 30 मार्च को कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई थी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:01 PM (IST)
दिल्ली में चार महीने बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले, 81 दिनों में सबसे कम मरीजों की मौत
शनिवार को 117 दिनों में सबसे कम 135 नए मामले आए।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 0.18 फीसद हो गई है, जो पिछले करीब चार माह (123 दिन) में सबसे कम है। इससे पहले 16 फरवरी को संक्रमण दर 0.17 फीसद थी। संक्रमण दर घटने से नए मामले भी घटकर 150 से कम हो गए हैं। शनिवार को 117 दिनों में सबसे कम 135 नए मामले आए। पिछले 24 घंटे में कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई है, जो पिछले 81 दिनों में सबसे कम हैं। इससे पहले 30 मार्च को कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई थी। दूसरी लहर में 24 फरवरी के बाद कोरोना से अब तक 14,002 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि पहली लहर में 10,905 मरीजों की मौत हुई थी।

दरअसल, पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में कोरोना का संक्रमण अधिक होने के बाद इस साल जनवरी-फरवरी में मामले बहुत कम हो गए थे। 16 फरवरी को सबसे कम 94 मामले आए थे। इसके बाद 24 फरवरी को 200 मामले आए थे। इसके बाद मामले बढ़ते चलते गए थे।

19 जून को संक्रमण की स्थिति

नए मामले- 135 ठीक हुए- 201 सैंपल जांच- 75़,687 सक्रिय मरीज- 2372 कंटेनमेंट जोन- 5261 अस्पतालों में भर्ती मरीज- 1479 कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज- 80 कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज- 10 होम आइसोलेशन में मरीज- 668

दूसरी लहर में कोरोना के कुल आंकड़े

कुल मामले- 7,93,795 ठीक हुए मरीज- 7,78,558 मरीजों के ठीक होने की दर- 98.08 फीसद मौत- 14,002 मृत्यु दर- 1.76 फीसद सैंपल जांच- 85,73,324

दिल्ली में कोरोना के अब तक के कुल आंकड़े अब तक आए कुल मामले- 14,32,168 कुल ठीक हुए मरीज- 14,04,889 मरीजों के ठीक होने की दर- 98.09 फीसद कुल मौतें- 24,907 मृत्यु दर- 1.74 फीसद कुल जांच- 2,07,02,001 

chat bot
आपका साथी