Delhi Coronavirus Case: दिल्ली में सामने आए कोरोना के 134 नए मामले, 467 लोग हुए स्वस्थ

ल्ली में लगातार 16 दिनों से कोरोना की संक्रमण दर 0.5 फीसद से कम है। इसलिए कोरोना के मामले बहुत कम हो गए हैं। मंगलवार को कोरोना के 134 नए मामले आए। वहीं 263 पुराने मामले अब कोरोना मरीजों के डाटा में शामिल किए गए हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:46 PM (IST)
Delhi Coronavirus Case: दिल्ली में सामने आए कोरोना के 134 नए मामले, 467 लोग हुए स्वस्थ
कोरोना के नए 134 नए मरीज, 263 पुराने मामले जुड़े

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली में लगातार 16 दिनों से कोरोना की संक्रमण दर 0.5 फीसद से कम है। इसलिए कोरोना के मामले बहुत कम हो गए हैं। मंगलवार को कोरोना के 134 नए मामले आए। वहीं 263 पुराने मामले अब कोरोना मरीजों के डाटा में शामिल किए गए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ये मामले कुछ दिन पुराने हैं। सफदरजंग अस्पताल ने एक दिन पहले इसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की वेबसाइट पर अपलोड किया है। पिछले 24 घंटे में 467 मरीज ठीक हुए हैं।

वहीं, आठ मरीजों की मौत हुई है। मौजूदा समय में दिल्ली में महज 1219 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 67,916 सैंपल की जांच हुई। जिसमें से 0.20 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए हैं। दूसरी लहर में अब तक सात लाख 94 हजार 405 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सात लाख 79 हजार 596 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 98.13 फीसद है, जबकि 14 हजार 28 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोविड से स्वजन खोने वालों को राहत देगी कांग्रेस

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मंगलवार को चांदनी चौक और पटपड़गंज जिला कांग्रेस कमेटी नेताओं के साथ जनसंपर्क अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस अभियान के जरिये से पार्टी का उद्देश्य कोविड महामारी के दौरान परिवार के मृतक सदस्यों की जानकारी एकत्रित की जाएगी।

अनिल चौधरी ने कहा कि जनसंपर्क अभियान में प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी कैडर को शामिल किया जा रहा है और पूरी दिल्ली में सभी जिला कांग्रेस कमेटी के सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटियां तीस दिनों तक कार्यक्रम को चलाएंगी।

chat bot
आपका साथी