Delhi Coronavirus Cases: कोरोना के संक्रमण दर में आई कमी, 4476 मरीज हुए ठीक

कोविड केयर सेंटर में 1570 व कोविड हेल्थ सेंटर में 335 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 17600 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।24 घंटे में 57688 सैंपल की जांच दिल्ली में अब तक 28 लाख 73 हजार 338 सैंपल की जांच हो चुकी है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:57 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 07:57 AM (IST)
Delhi Coronavirus Cases: कोरोना के संक्रमण दर में आई कमी, 4476 मरीज हुए  ठीक
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में कोरोना के संक्रमण दर में कमी आई है। संक्रमण दर घटकर 5.85 फीसद पर आ गई है। इस वजह कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। शनिवार को कोरोना के 3372 नए मामले हैं। वहीं 4476 मरीज ठीक हुए हैं। इस वजह से मरीजों के ठीक होने की दर 86.96 फीसद हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 46 मरीजों की मौत हो गई। पिछले 72 दिनों में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है।

इससे पहले 16 जुलाई को एक दिन में 58 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद अब एक दिन में 46 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि मृत्यु दर घटकर 1.94 फीसद हो गई है। स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल दो लाख 67 हजार 822 मामले आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 32 हजार 912 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 5193 पहुंच गई है। मौजूदा समय में 29717 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 6840 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं।

वहीं कोविड केयर सेंटर में 1570 व कोविड हेल्थ सेंटर में 335 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 17,600 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।24 घंटे में 57,688 सैंपल की जांच दिल्ली में अब तक 28 लाख 73 हजार 338 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें से पिछले 24 घंटे में 57,688 सैंपल की जांच हुई। जिसमें से 5.85 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 6.47 फीसद थी।

बने 107 नए कंटेनमेंट जोन

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 107 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या 2231 पहुंच गई है। एक दिन पहले 2124 कंटेनमेंट जोन थे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी