Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में संक्रमण दर 42 दिन में सबसे कम, सक्रिय मरीज 48.80 फीसद घटे

दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार सुधर रहे हैं। राजधानी में मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार कोरोना के 4524 नए मामले सामने आए। जबकि पिछले 24 घंटे में 265 मरीजों की मौत हो गई। ये आंकड़े 5 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:31 PM (IST)
Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में संक्रमण दर 42 दिन में सबसे कम, सक्रिय मरीज 48.80 फीसद घटे
पिछले 24 घंटे में 265 मरीजों की मौत हो गई।

 नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से कम हुआ है। इस वजह से संक्रमण दर 8.42 फीसद से घटकर 6.89 फीसद पर आ गई है, जो पिछले 42 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले छह अप्रैल को संक्रमण दर 4.93 फीसद थी। इसके बाद संक्रमण दर बढ़ती चली गई। इस वजह से 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.24 फीसद फीसद पर पहुंच गई थी। इसलिए लिहाज से संक्रमण दर पांच गुना से ज्यादा कम हुई है। इस वजह से मंगलवार को 43 दिनों में सबसे कम 4482 नए मामले आए।

इस वजह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 14 लाख के पार पहुंच गए हैं।नए मरीजों की तुलना में दोगुने से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 94.79 फीसद हो गई है। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या अब 48.80 फीसद कम हो चुकी है। लेकिन चिंताजनक यह है कि 24 घंटे में 265 मरीजों की मौत हो गई।

दिल्ली में 30 अप्रैल को 99,361 सक्रिय मरीज थे। लेकिन नए मामले लगातार कम होने से सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 50,863 रह गई है। इससे अस्पतालों में मरीजों का दबाव भी कम हुआ है। मौजूदा समय में अस्पतालों में 14,399 मरीज भर्ती हैं। जबकि तीन मई अस्पतालों में 20,142 मरीज भर्ती थे। इस तरह अस्पतालों में 28.51 फीसद मरीज कम हुए हैं। इससे अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बढ़ी है। कोविड केयर सेंटर में 657 व कोविड हेल्थ सेंटर में 128 मरीज भर्ती हैं।

43,915 सैंपल की आरटीपीसीआर व 21,089 सैंपल की एंटीजन जांच हुई। इसके एक दिन पहले 53,756 सैंपल की जांच हुई थी। इसके तहत 41,849 सैंपल की आरटीपीसीआर व 11,907 सैंपल की एंटीजन जांच हुई थी। इस लिहाज से 24 घंटे में जांच तो अधिक हुई लेकिन एंटीजन जांच ही ज्यादा बढ़ी। एंटीजन जांच 50 से 55 फीसद ही कारगर है।

chat bot
आपका साथी