Delhi Coronavirus News Update: कोरोना के सामने आए 19133 नए मामले, संक्रमण दर 24 फीसद के करीब पहुंची

दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 19133 कोरोना के नए मामले सामने आए जबकि 335 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20028 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामले 90629 हैं। 78000 से अधिक लोगों की जांच की गई थी जबकि संक्रमण दर 24.29 फीसद पर है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 03:20 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 03:20 PM (IST)
Delhi Coronavirus News Update: कोरोना के सामने आए 19133 नए मामले, संक्रमण दर 24 फीसद के करीब पहुंची
Delhi Coronavirus News Update: कोरोना के सामने आए 19133 नए मामले, संक्रमण दर 24 फीसद के करीब पहुंची

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 19133 कोरोना के नए मामले सामने आए, जबकि 335 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20,028 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामले 90,629 हैं। 78000 से अधिक लोगों की जांच की गई थी, जबकि संक्रमण दर घटकर 24.29 फीसद पर आ गई है।

डीटीसी के पांच कर्मियों की हो चुकी है मौत

बीते कुछ दिनों में कोरोना से दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के पांच कर्मियों की मौत हो चुकी है। इनमें चार अधिकारी और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल है। इन घटनाओं के बाद डीटीसी मुख्यालय के अधिकारियों में भय बन गया है। तीन दिन पहले डीटीसी के प्रबंध निदेशक के ओएसडी विश्वजीत दास की मौत हो चुकी है। दास पिछले कई साल से डीटीसी मुख्यालय में तैनात थे।

बेस अस्पताल में मई के अंत में होंगे 950 ऑक्सीजन बेड

महामारी के बढ़ते संकट के कारण अधिकांश मरीजों को अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है। पर बेड की कमी के कारण मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। संकट के इस दौर से उबरने के लिए दिल्ली कैंट स्थित बेस अस्पताल ने मई के अंत तक बेड की संख्या को बढ़ाने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में फिलहाल 450 ऑक्सीजन युक्त बेड हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर 950 करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। ज्ञात हो कि, अस्पताल की असल क्षमता 340 बेड की थी, जिसमें 250 ऑक्सीजन युक्त बेड शामिल थे। अप्रैल के अंत में कोरोना संकट को मद्देनजर रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने बेड की संख्या बढ़ाकर 650 कर दी, जिसमें 450 ऑक्सीजन युक्त बेड शामिल हैं। कोशिश की जा रही है कि गंभीर मरीजों को प्राथमिकता पर इलाज उपलब्ध हो। 

chat bot
आपका साथी