दिल्ली में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर हुई 98.11 फीसद, चार माह में सबसे कम नए मामले

राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर लगातार दो सप्ताह से 0.50 फीसद से कम बनी हुई है। इसी क्रम में अब संक्रमण दर घटकर 0.17 फीसद हो गई है। इस वजह से रविवार को कोरोना के 124 नए मामले सामने आए

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:37 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:00 AM (IST)
दिल्ली में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर हुई 98.11 फीसद, चार माह में सबसे कम नए मामले
20 जून को आए कोरोना के नए मामलों से संबंधित आंकड़े

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर लगातार दो सप्ताह से 0.50 फीसद से कम बनी हुई है। इसी क्रम में अब संक्रमण दर घटकर 0.17 फीसद हो गई है। इस वजह से रविवार को कोरोना के 124 नए मामले सामने आए, जो पिछले करीब चार माह में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में दोगुने से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। इस वजह से दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 98.11 फीसद हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में सात मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में दूसरी लहर में अब तक साल लाख 93 हजार 919 मामले सामने आए हैं। जिसमें से अब तक सात लाख 78 हजार 956 मरीज ठीक हो चुके हैं।

अक्टूबर-नवंबर में संक्रमण अधिक होने के बाद इस साल जनवरी व फरवरी में मामले कम हो गए थे। 16 फरवरी को 94 मामले आए थे। उस वक्त संक्रमण दर 0.17 फीसद थी। 22 अप्रैल को संक्रमण दर बढ़र 36 फीसद से अधिक हो गई थी, जो अब एक बार फिर घटकर 16 फरवरी के बराबरी पर आ गई है।

20 जून को आए कोरोना के नए मामलों से संबंधित आंकड़े

नए मामले- 124 ठीक हुए- 398 सैंपल जांच- 72,670 संक्रमण दर- 0.17 फीसद मौत- 7 सक्रिय मरीज- 2091 कंटेनमेंट जोन- 4752 अस्पतालों में भर्ती मरीज- 1281 कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज- 77 कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज- 9 होम आइसोलेशन में मरीज- 600 दूसरी लहर में कोरोना के कुल आंकड़े कुल मामले- 7,93,919 ठीक हुए मरीज- 7,78,956 मरीजों के ठीक होने की दर- 98.11 फीसद मौत- 14,009 मृत्यु दर- 1.76 फीस सैंपल जांच- 86,45,994

दिल्ली में कोरोना अब तक के कुल आंकड़े

अब तक आए कुल मामले- 14,32,292 कुल ठीक हुए मरीज- 14,05,287 मरीजों के ठीक होने की दर- 98.11 फीसद कुल मौतें- 24,914 मृत्यु दर- 1.74 फीसद कुल जांच- 2,07,74,671
chat bot
आपका साथी