मुफ्त बिजली पर केजरीवाल के मंत्री और गोवा के ऊर्जा मंत्री के बीच हुई LIVE Debate, जानें कौन किस पर पड़ा भारी

Satyendar Jain Vs Nilesh Cabral केजरीवाल मॉडल की तारीफ करते हुए ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम गोवा के लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि अगर वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो आने वाले पांच सालों में चौबीस घंटे बिजली मिलेगी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:29 PM (IST)
मुफ्त बिजली पर केजरीवाल के मंत्री और गोवा के ऊर्जा मंत्री के बीच हुई LIVE Debate, जानें कौन किस पर पड़ा भारी
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और गोवा के ऊर्जा मंत्री के बीच हुई बिजली पर बहस

नई दिल्ली/पणजी, प्रेट्र। गोवा में आम लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने के मुद्दे पर सोमवार को भाजपा और आम आदमी पार्टी यानी आप के बीच खुली बहस हुई। भाजपा की तरफ से गोवा के बिजली मंत्री निलेश कैब्राल और आप की तरफ से दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन सार्वजनिक बहस में हिस्सा लेने के लिए एक मंच पर आए। दिल्ली में सरकार चला रही आप ने गोवा में सत्ता में आने पर लोगों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है।

बहस के दौरान सत्येंद्र जैन ने इस वादे को बार फिर दोहराया। कैब्राल ने कहा कि भाजपा सरकार मुफ्त बिजली नहीं देगी, लेकिन भारी सब्सिडी जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि आप ने जिस तरह की मुफ्तखोरी का वादा किया है, उससे सरकारी खजाने को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

CABRAL TAKES THE WORLD'S FASTEST U-TURN!

Nilesh Cabral: "Netas don't get Free Electricity in Goa"@SatyendarJain: Here's the Proof - "Residence, Electricity & Water is Free for Goa Ministers"

Nilesh Cabral: "But.. but.. that happens all over the country"

#AAPvsBJPPowerDebate pic.twitter.com/xrDnbtqS9g

— AAP (@AamAadmiParty) July 26, 2021

कैब्राल ने यह भी कहा कि दिल्ली में आप सरकार एक तरफ लोगों को मुफ्त बिजली देती है और दूसरी तरफ से उन पर भारी कर लगाकर उससे होने वाले नुकसान की भरपाई भी कर लेती है। जैन ने कहा कि उनकी पार्टी गोवा के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त इसलिए देना चाहती है, ताकि वो जो कर चुकाते हैं उसका वो अधिकतम लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि गोवा के लोग भी मुफ्त बिजली के अधिकारी हैं क्योंकि दिल्ली की तुलना में गोवा का प्रति व्यक्ति बजट बहुत ज्यादा है, लेकिन उन्हें सुविधाएं खराब दर्जे की मिलती हैं।

सत्येंद्र जैन के मुताबिक गोवा में लगातार बिजली कटौती होती रहती है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गोवा के सीएम ने किया ट्वीट बहस के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा, 'कैब्रेल ने मिथ्या, झूठ की राजनीति और भ्रामक प्रचार के खिलाफ आज गोवा के लोगों का प्रतिनिधित्व किया और मुफ्तखोरी के मिथक को उजागर किया।' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने आर्थिक सुधारों और कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के बीच समुचित संतुलन कायम किया है

It will take around 20 Crores to waive old bills.

That's less than what BJP spends on buying 1 MLA.

- @SatyendarJain #AAPvsBJPPowerDebate pic.twitter.com/psrYOLcSaO

— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) July 26, 2021

सत्येंद्र जैन ने कहा कि जब नेताओं को उनके सरकारी आवास की बिजली फ्री में दी जा सकती है तो जनता को क्यों नहीं। आखिर जनता ही तो टैक्स देती है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल जो वादा करते हैं उसे पूरा भी करते हैं। भाजपा वालों की तरह जुमलाबाजी नही करते।

केजरीवाल मॉडल की तारीफ करते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार देश भर अकेली ऐसी सरकार है, जो पिछले सात वर्षों में जनता पर कोई अतिरिक्त टैक्स नही लगाया और न ही किसी से कोई कर्ज लिया। दिल्ली के मंत्री ने गोवा के मंत्री को बताया कि कैसे केजरीवाल समय से पहले काम करके जनता के पैसे बचाकर उसी पैसे का किस तरह से दूसरे कार्य में इस्तेमाल कर रही है।

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मंत्री और गोवा के बिजली मंत्रियों के बीच बहस को बेहतरीन बताया और इसे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत कहा। केजरीवाल ने दावा कि निलेश कैबराल ने स्वीकार किया कि इतने वर्षों के शासन के बाद भी भाजपा गोवावासियों को 24×7 बिजली उपलब्ध कराने में विफल रही। भाजपा भी गोवा में मुफ्त बिजली नहीं देगी। सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की तरह गोवा में भी मुफ्त और निर्बाध बिजली देने का वादा किया।

बता दें कि पिछले दिनों गोवा के ऊर्जा मंत्री निलेश कैबराल ने बिजली पर बहस के लिए दिल्ली के मंत्री को चुनौती दी थी, जिसे सत्येंद्र जैन ने स्वीकार कर लिया था। गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी भी दिल्ली मॉडल पर वहां पर विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। 

chat bot
आपका साथी