दिल्‍ली पुलिस के SI की दबंंगई, पूछताछ के नाम पर पीटा, फिर बोला 10 लाख दो नहीं तो ठोक दूंगा

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने रातभर युवक को प्रताड़ित किया और पेशाब पिलाने की भी धमकी दी है। पीड़ित ने पहले तो पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर अब ई मेल से विशेष आयुक्त विजिलेंस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:04 PM (IST)
दिल्‍ली पुलिस के SI की दबंंगई, पूछताछ के नाम पर पीटा, फिर बोला 10 लाख दो नहीं तो ठोक दूंगा
शिकायतकर्ता रोहित त्यागी के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ गोल मार्केट में रहते हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। रक्षक ही जब भक्षक बन जाए तो न्‍याय की आस लगाना बेमानी हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला दिल्‍ली के एक इलाके में सामने आया है। मध्‍य दिल्‍ली के गोल मार्केट निवासी ने कुछ ऐसा ही दर्द बयां किया हो जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है।

रात भर किया प्रताड़ित

गोल मार्केट में निवासी एक शख्स को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच के एक सब इंस्पेक्टर (एसआइ) ने बुरी तरह से पिटाई कर दी। यही नहीं 10 लाख नहीं देने पर मुकदमे में फंसाने और मुठभेड़ में जान से मारने की धमकी दी है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने रातभर युवक को प्रताड़ित किया और पेशाब पिलाने की भी धमकी दी है। पीड़ित ने पहले तो पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर अब ई मेल से विशेष आयुक्त विजिलेंस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

गोल मार्केट में रहते हैं शिकायतकर्ता

शिकायतकर्ता रोहित त्यागी के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ गोल मार्केट में रहते हैं। गोल मार्केट के ही रहने वाले एक बदमाश ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने कई जगह छापेमारी की किंतु वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।

एसआइ 10 लाख रुपये की मांग कर रहा

इसके बाद लुटेरे से संपर्क होने के शक में क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी 15 जनवरी की रात रोहित को शकरपुर स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय में ले गए थे। आरोप है कि वहां एक सब इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों ने रोहित से सख्त पूछताछ की और लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा। उन्होंने रातभर प्रताड़ित करने के बाद सुबह छोड़ दिया, लेकिन अब एसआइ 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है। रुपये नहीं देने पर मुकदमे में फंसाने और एनकाउंटर की धमकी दी जा रही है। संयुक्त आयुक्त बीके सिंह ने कहा है कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी