दिल्ली जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रहेगा रूट डायवर्जन

शपथ ग्रहण समारोह के चलते दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात दोपहर बाद चार बजे से रात नौ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा जबकि कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 12:03 PM (IST)
दिल्ली जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रहेगा रूट डायवर्जन
दिल्ली जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रहेगा रूट डायवर्जन

नई दिल्ली, जेएनएन। राष्ट्रपति भवन में बृहस्पतिवार को शाम सात बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा। इसमें कई राज्यों के प्रमुख, सरकारों के प्रमुख, अधिकारी और राजनयिक सहित वरिष्ठ राजनेता शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण के दौरान दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने यातायात दुरुस्त रखने के लिए खास इंतजाम किए हैं। इसके चलते कई रूटों पर आम लोगों की आवाजाही बंद रहेगी और कई रूटों में बदलाव किया गया हैं।

शपथ ग्रहण समारोह के चलते दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात दोपहर बाद चार बजे से रात नौ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा, जबकि कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक शपथग्रहण समारोह के लिए गुरुवार शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक राजपथ, विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक, विजय चौक के आसपास का इलाका, साउथ और नॉर्थ एवेन्यू, दारा शिकोह रोड और चर्च रोड पर आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

इसके अलावा लगातार वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से अकबर रोड, राजपथ, तीन मूर्ति मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, पंडित पंत मार्ग, गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, त्यागराज मार्ग, एसपी मार्ग, कुषक रोड, कामराज मार्ग, राजाजी मार्ग, शांति पथ, रायसीना रोड और मोती लाल नेहरू मार्ग पर यातायात बार-बार रुकेगा। इसके चलते जाम लग सकता है। 

यहां होगा रूट डायवर्जन

 अकबर रोड  राजपथ  किशोर मूर्ति मार्ग  कृष्णा मेनन मार्ग  पंडित पंत मार्ग  तालकटोरा रोड गुरुद्वारा रकाब गंज रोड त्यागराज मार्ग एस पी मार्ग खुशक रोड  के. कामराज मार्ग राजाजी मार्ग  शांति पथ रायसीना रोड (रेल भवन से संसद भवन की ओर) मोती लाल नेहरू मार्ग (उद्योग भवन से आरपीए भवन की ओर)

ये मार्ग रहेंगे बंद
 राजपथ (विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक) साउथ एवेन्यू नॉर्थ एवेन्यू दारा-शिकोह रोड चर्च रोड। उत्तर और दक्षिण फव्वारा सहित विजय चौक और आसपास के क्षेत्र।

यहां पर  बता दें कि नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार शाम सात बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। यह समारोह शाम सात बजे से शुरू होगा।

समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी समेत कई दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, इसके अलावा बिम्सटेक देशों के नेता भी इसमें शिरकत करेंगे। शपथग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी