Sagar Dhankar Murder Case: पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जल्द की जाएगी गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा

गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस अब सुशील व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार सोमवार तक इनकी गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा कर दी जाएगी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:57 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:57 AM (IST)
Sagar Dhankar Murder Case: पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जल्द की जाएगी गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा
पुलिस सुशील के रिश्तेदारों, परिचितों से पूछताछ कर उसका सुराग पाने की कोशिश कर रही है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। माडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनकड़ की हत्या मामले में आरोपित ओलंपियन सुशील कुमार व अन्य आरोपितों के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। यह वारंट रोहिणी कोर्ट के महानगर दंडाधिकारी की अदालत ने शनिवार को जारी किया है। आरोपित सुशील वारदात के बाद से फरार है और पुलिस की टीमें उसे व उसके साथियों को दबोचने के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस सुशील के रिश्तेदारों, परिचितों से पूछताछ कर उसका सुराग पाने की कोशिश कर रही है।

गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस अब सुशील व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार सोमवार तक इनकी गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा कर दी जाएगी।

इस बीच पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि सुशील दस मई को नजफगढ़ स्थित अपने गांव आया था। जहां वह कुछ देर रहने के बाद रवाना हो गया था। पुलिस अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को माडल टाउन थाने में सुशील के ससुर, पत्नी व दोनों सालों से भी पूछताछ की गई। लेकिन उन्होंने सुशील के बारे में जानकारी होने से इन्कार कर दिया।गौरतलब है कि चार मई को सुशील कुमार कुछ गैंगेस्टरों के साथ छत्रसाल स्टेडियम पहुंचा था। यहां पर उन्होंने सागर धनखड़ के साथ लाठी डंडों से मारपीट की थी। इस झगड़े में पहलवान सागर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को मौके से पांच गाडि़यां मिली थीं।

chat bot
आपका साथी