Farm Laws 2020: कांग्रेस के दो सांसद समेत 11 नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पंजाब के लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू व अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और जीरा विधानसभा के विधायक कुलबीर सिंह जीरा सहित उनके 11 समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:40 AM (IST)
Farm Laws 2020: कांग्रेस के दो सांसद समेत 11 नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
पंजाब के दो सांसद व एक विधायक हिरासत में

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। किसान आंदोलन के समर्थन में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे कांग्रेसी नेताओं ने शुक्रवार को बिना अनुमति प्राप्त किए नई दिल्ली में प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी सड़क पर ही बैठ गए, जिससे वहां यातायात बाधित हो गया। इस मामले में नई दिल्ली जिला पुलिस ने कांग्रेस के पंजाब के दो सांसद व एक विधायक सहित कुल 11 नेताओं को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में सभी को छोड़ भी दिया गया।

डीसीपी नई दिल्ली जिला ईश सिंघल के मुताबिक कांग्रेस के कुछ नेता समर्थकों के साथ जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंच गए। दोपहर करीब दो बजे उनसे मिलने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रियंका वाड्रा भी वहां पहुंच गई। इसी बीच तीसरे पहर करीब चार बजे प्रदर्शनकारी अचानक टॉलस्टॉय मार्ग पर चले आए और वहां वे सड़क पर ही धरने पर बैठ गए, जिससे जंतर-मंतर क्रॉसिंग पर यातायात जाम हो गया। उस होकर गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी होने लगी।

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू है। वहां किसी को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। लिहाजा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से सड़क से हट जाने की अपील की। इसके बावजूद कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे पंजाब के लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू व अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और जीरा विधानसभा के विधायक कुलबीर सिंह जीरा सहित उनके 11 समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया। सभी को मंदिर मार्ग थाने लाकर बाद में छोड़ दिया गया।

बता दें कि कृषि कानून का विरोध कर रही कांग्रेस पर भाजपा लगातार हमला कर रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नए कृषि कानूनों को लेकर गुरुवार को विपक्षी पार्टियों पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने पूर्व में खुद कृषि सुधारों का वादा किया था, लेकिन अब वे केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों का समर्थन कर रहे हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी