दिल्ली के रोहिणी में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 5 आरोपित गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने रोहिणी में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रोहिणी सेक्टर-16 से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित लोगों को ऑफर गिफ्ट कार्ड स्वास्थ्य योजना आदि मुहैया कराने का झूठा आश्वासन देकर ठगा करते थे।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 03:40 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 03:40 PM (IST)
दिल्ली के रोहिणी में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 5 आरोपित गिरफ्तार
दिल्ली के रोहिणी में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

 नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने रोहिणी में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रोहिणी सेक्टर-16 से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित लोगों को ऑफर, गिफ्ट कार्ड, स्वास्थ्य योजना आदि मुहैया कराने का झूठा आश्वासन देकर ठगा करते थे। इनके पास से 6 डायलर फोन, 6 मोबाइल फोन और 1 राउटर बरामद किया गया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। 

बताया जा रहा है कि ये लोग फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को फोन कर बेवकूफ बनाकर रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते थे। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर ठगों को गिरफ्तार कर लिया। 

chat bot
आपका साथी