Delhi New Excise Policy: जानिए दिल्ली के किस हिस्से के लिए शराब कारोबारियों ने लगा दी दोगुने से अधिक की बोली

लगभग सभी जोन में शराब कारोबारियों ने तय राशि से अधिक की बोली लगाई। इनमें सबसे अधिक बोली एयरपोर्ट जोन की दुकानों के लिए लगाई गई। एयरपोर्ट जोन में खुलने वाली दस शराब दुकानों के लिए तय राशि 105 करोड़ रुपये रखी गई थी

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:55 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:55 AM (IST)
Delhi New Excise Policy: जानिए दिल्ली के किस हिस्से के लिए शराब कारोबारियों ने लगा दी दोगुने से अधिक की बोली
दिल्ली सरकारी की नई आबकारी नीति के तहत 849 दुकानों के लिए लगाई गई बोली।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत राजधानी के सभी 32 जोन में खुलने वाली शराब की 849 दुकानों के लिए बोली लगने का काम पूरा हो गया है। लगभग सभी जोन में शराब कारोबारियों ने तय राशि से अधिक की बोली लगाई। इनमें सबसे अधिक बोली एयरपोर्ट जोन की दुकानों के लिए लगाई गई। एयरपोर्ट जोन में खुलने वाली दस शराब दुकानों के लिए तय राशि 105 करोड़ रुपये रखी गई थी, लेकिन इस जोन के लिए आनलाइन बोली 236 करोड़ पर बंद हुई। प्रत्येक दुकान का लाइसेंस 23 करोड़ 60 लाख रुपये तक बिका।

वहीं सबसे अधिक बोली लगने वाले टाप थ्री जोन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जोन-28 रहा। इस जोन में 27 शराब दुकानों के लिए तय राशि से करीब 60 फीसद अधिक की बोली लगी। जोन-11 में 58.1 फीसद व जोन-31 के एनडीएमसी एरिया और दिल्ली कैंट की 29 शराब दुकानों के लिए 45 फीसद ज्यादा की बोली लगी। -जोन 17 से कम मिला लाभजोन-17 से सरकार को सबसे कम मात्र एक करोड़ रुपये अधिक का ही राजस्व मिला। इस जोन में खुलने वाली शराब की 27 दुकानों के लिए 226 करोड़ रुपये तय राशि रखी गई थी।

इसी तरह जोन-13 और जोन-27 की दुकानों से भी चार और 12 करोड़ रुपये का ही फायदा हुआ। 32 जोन में 17 नवंबर से खुलने वाली शराब की 849 दुकानों के लिए रिजर्व प्राइज 7,041 करोड़ रुपये रखा गया था। सरकार को शराब दुकानों के लिए लगी बोली में 1,876.59 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

chat bot
आपका साथी