दिल्ली के तीनों नगर निगमों पर एक-एक करोड़ का जुर्माना, जानें क्‍यों हुई कार्रवाई

सीपीसीबी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम को अलग अलग नोटिस जारी किया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 08:23 AM (IST)
दिल्ली के तीनों नगर निगमों पर एक-एक करोड़ का जुर्माना, जानें क्‍यों हुई कार्रवाई
दिल्ली के तीनों नगर निगमों पर एक-एक करोड़ का जुर्माना, जानें क्‍यों हुई कार्रवाई

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रदूषण कम करने में नाकाम दिल्ली के तीनों नगर निगम पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने एक एक करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है। जुर्माना भरने के लिए इन्हें 31 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद पर भी एक एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

सीपीसीबी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम को अलग अलग नोटिस जारी किया है। इसमें उन्हें कहा गया है कि पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं संरक्षण प्राधिकरण (ईपीसीए) के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद वह अपने इलाकों में न तो खुले में कचरा जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगा सके और न औद्योगिक कचरा और निर्माण संबंधी मलबा डालने पर रोक लगा सके।

इसी तरह अनाधिकृत कालोनियों में औद्योगिक इकाइयां भी धड़ल्ले से चल रही हैं। इनके खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। सीपीसीबी के मुताबिक खुले में कचरा डालने से वायु प्रदूषण में 13.1 फीसद, जबकि कचरा जलाने से 11.1 फीसद की बढ़ोत्तरी हो रही है।

chat bot
आपका साथी