Delhi Metro News: आखिर कैसे दिल्ली का यह शख्‍स मेट्रो स्टेशन पर गवां बैठा 1 लाख रुपये

Delhi Metro News एक यात्री इस कदर जल्दबाजी में था कि वह अपना एक लाख रुपये से भरा बैग चेक प्वाइंट पर लगे बैगेज स्कैनर के आउटपुट रोलर पर भूल गया। बाहर निकलने के दौरान उसे इसका एहसास भी नहीं रहा कि वह एक लाख रुपये गंवा चुका है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 11:54 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 11:54 AM (IST)
Delhi Metro News: आखिर कैसे दिल्ली का यह शख्‍स मेट्रो स्टेशन पर गवां बैठा 1 लाख रुपये
Delhi Metro News: आखिर कैसे दिल्ली का यह शख्‍स मेट्रो स्टेशन पर गवां बैठा 1 लाख रुपये

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली मेट्रो स्टेशन परिसर में यात्रियों द्वारा कैश और कीमती सामान भूल जाने की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। ऐसे में स्टेशन परिसर में मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के जवान अपनी इमानदारी का परिचय देते हुए यात्रियों सामान और पैसा लौटाते रहते हैं। इसी कड़ी में सीआइएसएफ के कर्मचारियों द्वारा इमानदारी की मिसाल पेश करने का एक और मामला सामने आया है, जिसमें उन्होंने गलती से भूले एक यात्रा को एक लाख रुपये लौटाया है। पूरा मामला इसी सोमवार का है। सीआइएसएफ के जवानों की इस नेक काम की जमकर तारीफ हो रही है। पूरा मामला ब्लूलाइन के द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन का है और जिनका बैग था वह दिल्ली के आनंद विहार के रहने वाले मनीष हैं।

यात्री बैगेज स्कैनर के आउटपुट रोलर पर भूला एक लाख रुपये

मिली जानकारी के मुताबिक, एक यात्री सोमवार को इस कदर जल्दबाजी में था कि वह अपना एक लाख रुपये से भरा बैग चेक प्वाइंट पर लगे बैगेज स्कैनर के आउटपुट रोलर पर भूल गया। बाहर निकलने के दौरान उसे इस बात का एहसास भी नहीं रहा कि वह अपने एक लाख रुपये गंवा चुका है।

जांच में जुटे सीआइएसएफ कर्मचारियों/जवानों ने पाया कि एक बैग बैगेज स्कैनर के आउटपुट रोलर पर है और उसे कोई लेने नहीं आ रहा है। सकते में आए जवानों ने उस बैग की जांच पड़ताल की तो उसमें एक लाख रुपये और अन्य कीमती सामान मिला। सतर्क जवानों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो किसी ने भी बैग अपना नहीं बताया। इस पर जवानों ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया। इसके कुछ देर बाद यात्री आया तो उसे यह कीमती बैग लौटा दिया।

जांच के दौरान पता चला रुपये के बारे में

सुरक्षा जांच के दौरान जब बैग को दोबारा स्कैनर में डाला गया तो 1,08,000 रुपये और दो पासपोर्ट बरामद हुए। इसके बाद लावारिस मानकर सुरक्षाकर्मियों ने कीमती बैग स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा करवा दिया। इसके साथ ही आसपास के स्टेशनों पर भी इस बैग बारे में अनाउंसमेंट करवा दी। सूचना पर आनंद विहार के रहने वाले मुनीष कुमार द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जल्दबादी के चक्कर में वह अपना बैग वहीं भूलकर चले गए थे। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए किए गए सत्यापन में मनीष कुमार का दावा सही पाया गया। इस पर मनीष का उनका बैग लौटा दिया गया। मनीष ने इस पर प्रसन्नता जताते हुए डीएमआरसी और सीआइएसएफ जवानों का शुक्रिया अदा किया।

ये भी पढ़ें- Indian Railway: छपरा या गोरखपुर जाना है तो पूजा स्पेशल ट्रेनों में कराएं टिकट, जानिए कब से चलेंगी और क्या होगा समय?

ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: पढ़िए सिंधु बार्डर पर किसान की हत्या के मामले में क्या बोले कुमार विश्वास और गृह मंत्रालय से क्या की अपील?

chat bot
आपका साथी