Delhi Lockdown Extension: दिल्ली में 17 मई तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल कर सकते हैं एलान

Delhi Lockdown Extension UPDATE दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी के बीच यह संभावना जताई जा रही है कि फिलहाल राजधानी में स्थिति और संभलने तक एक हफ्ते का और लॉकडाउन लगाया जा सकता है ।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 02:19 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:39 PM (IST)
Delhi Lockdown Extension: दिल्ली में 17 मई तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल कर सकते हैं एलान
दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को और थामने के लिए एक सप्ताह और लाॅकडाउन बढ़ सकता है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर दिल्ली में लॉकडाउन को आगामी 17 मई तक बढ़ाया जा सकता है। ऐसी संभाना जताई जा रही है कि दिल्ली सरकार इसकी घोषणा शनिवार शाम तक कर सकती है। बता दें कि 19 अप्रैल से चल रहा लाॅकडाउन सोमवार सुबह पांच बजे समाप्त हो रहा है। अब दिल्ली सरकार चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसकी मांग दिल्ली का कारोबारी-व्यापारी संगठन और आरडब्ल्यूए भी कर रहे हैं। बता दें कि सीएम केजरीवाल लगातार ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली हाई कोर्ट से गुहार लगा रहे हैं। हालांकि एक दिन पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली को कोटे से ज्यादा ऑक्सीजन की सप्लाई की थी मगर दूसरे ही दिन काफी कम आपूर्ति हुई। इधर बता दें कि दिल्ली के कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी को लेकर ऑक्सीजन वॉर रूम में लगातार फोन कर मदद मांग रहे हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने में दिक्कत हो रही है।

सीएम केजरीवाल और सिसोदिया लगातार लोगों से कर रहे वैक्सीन लगवाने की अपील

इधर सीएम केजरीवाल और सिसोदिया लगातार लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। शनिवार को भी सीएम और डिप्टी सीएम ने सर्वोदय गल्र्स सीनियर सेक्रेंडरी स्कूल चिराग दिल्ली में जाकर वैक्सीन सेंटर का मुआयना किया। यहां पर अठारह साल से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लग रही है। यहां पर उन्होंने लोगों से बात कर उनका हाल भी जाना।

लॉकडाउन के दौरान हालांकि दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है। इन सबके बीच कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने दिल्ली की विभिन्न प्रमुख व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक में यह फैसला लिया कि कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर अभी भी दिल्ली में दुकानें और बाजार खोलने लायक हालात नहीं बने हैं। 

दिल्ली में वर्तमान में जारी लॉकडाउन 10 मई को समाप्त हो रहा है। पिछले दिनों दिल्ली के सभी भागों के प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने मीटिंग में यह भी कहा , दिल्ली में कोरोना को लेकर हालात ठीक नहीं हैं और इसलिए 10 मई से आगे एक सप्ताह यानी 17 मई तक दिल्ली के प्रमुख व्यापारी संगठन अपने बाजारों में स्वैच्छिक स्वयं लॉक डाउन करेंगे।

chat bot
आपका साथी