JNUSU Result 2019: JNU छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट घोषित, वाम एकता ने जीते सभी पद

JNUSU Result 2019 जेएनएनयू छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। वाम एकता ने सभी चारों पदों पर जीत हासिल की है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 01:50 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 08:26 PM (IST)
JNUSU Result 2019: JNU छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट घोषित, वाम एकता ने जीते सभी पद
JNUSU Result 2019: JNU छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट घोषित, वाम एकता ने जीते सभी पद

नई दिल्ली, जेएनएन। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (Jawahar lal Univesity student Union) का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। वाम एकता ने सभी चारों पदों पर जीत हासिल की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार सभी पदों पर दूसरे स्थान पर रहे। 

जानकारी के मुताबिक, अध्यक्ष पद पर वाम एकता की आईशी घोष अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के मनीष जांगिड़ को हराया। आईशी स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) की कार्यकर्ता हैं। छात्र संघ चुनाव में साकेत मून (Democratic Students Federation) ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। जनरल सेक्रेटरी पद पर सतीश चंद्र यादव (All India Students’ Association) को सफलता मिली है जबकि ज्वाइट सेक्रेटरी पद पर मो. दानिश (All India Students’ Federation) को जीत मिली है।

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने  मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान परिणाम घोषित करने की इजाजत दे दी थी। इसी महीने 6 सितंबर को जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हुआ था। जस्टिस संजीव सचदेवा ने पिछली सुनवाई में परिणाम न जारी करने का आदेश जेएनयू के दो छात्रों की ओर से दाखिल याचिका पर दिया था। याचिका में आरोप लगाया गया था कि चुनाव समिति ने लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों की अनदेखी करके छात्रसंघ का चुनाव कराया है।

गौरतलब है कि अंशुमान दुबे और अनुज कुमार द्विवेदी ने याचिका में जेएनयूएसयू का चुनाव लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों के तहत कराने की मांग की थी। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू प्रशासन इलेक्शन कमेटी और मामले से जुड़े सभी पक्षों को इस मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए निर्देश दिए थे। 

दिल्ली हाई कोर्ट को को मंगलवार की सुनवाई में तय करना था कि जेएनयू में हुए छात्रसंघ चुनावों में लिंग दो कमेटी की सिफारिशों का पालन किया गया या नहीं? और काउंसलर्स के उम्मीदवारी को निरस्त करने के कमेटी के पास मजबूत और पर्याप्त आधार थे या नहीं?

इससे पहले जेएनयू छात्र संघ चुनाव की चुनाव समिति ने मतगणना 8 सितंबर (रविवार) की रात 9 बजे पूरी कर ली थी। जेएनयू छात्र संघ चुनाव समिति के मुख्य चुनाव आयुक्त शशांक पटेल ने कहा था कि हमारी तरफ से विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव की मतगणना पूरी कर ली गई है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक 

chat bot
आपका साथी