दिल्ली सरकार के कॉलेजों में बढ़ीं 1330 सीटें, सिसोदिया ने दी छात्रों को बधाई

सिसोदिया ने कहा कि जो बच्चे स्कूल पास करके अच्छे कॉलेजों में एडमिशन कराना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार के उच्च शिक्षण संस्थानों में 1330 नई सीटें जोड़ी गई हैं। ये अतिरिक्त सीटें गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में उपलब्ध होंगी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:02 PM (IST)
दिल्ली सरकार के कॉलेजों में बढ़ीं 1330 सीटें, सिसोदिया ने दी छात्रों को बधाई
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की फाइल फोटोः एएनआइ

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में उच्च शिक्षा के अवसर बढ़ने पर दिल्ली वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित आइपी यूनिवर्सिटी (इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय) से जुड़े कॉलेजों में इस वर्ष से 1330 नई सीटें जोड़ी गई हैं। यह सीटें पांच-छह नए कॉलेज खोलने के बराबर हैं। इससे दिल्ली के स्कूलों से पढ़कर निकले उन स्टूडेंट्स को लाभ होगा जिन्हें उच्च शिक्षा के बेहतर अवसरों की तलाश है।

सिसोदिया ने बुधवार को डिजिटल प्रेस वार्ता में कहा कि जो बच्चे स्कूल पास करके अच्छे कॉलेजों में एडमिशन कराना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार के उच्च शिक्षण संस्थानों में 1330 नई सीटें जोड़ी गई हैं। ये अतिरिक्त सीटें गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में उपलब्ध होंगी। इसमें बीटेक में 630, बीवॉक (वोकेशनल कोर्स) में 20, बीबीए में 120, बीकॉम आॅनर्स में 220, बीए अर्थशास्त्र में 120, बीसीए में 90, एमबीए में 60, एमएमसी योग में 15 और एमवॉक में 55 सीटें शामिल हैं। इससे दिल्ली के बच्चों को उच्च शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे।

सिसोदिया ने कहा कि 1330 सीटों का बढ़ना पांच-छह नए कॉलेज खोलने के बराबर है। सामान्यतः किसी नए कॉलेज में 200 से 300 नई सीटें होती हैं। इसलिए 1330 सीटें बढ़ने का मतलब यह है कि हमारे बच्चों को पांच छह नए कॉलेजों के समान अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का प्रयास है कि हर बच्चे को शिक्षा के समुचित अवसर मिलें। इसके लिए हम हर विकल्प की तलाश कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षित राष्ट्र, समर्थ राष्ट्र का सपना साकार करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।

सत्र 2020-21 में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की सीटों का विवरण

बीटेक- कुल 7110 सीट (630 नई)

एमबीए - कुल 2470 सीट (60 नई)

बी.वॉक - कुल 770 सीट (20 नई)

बीबीए - कुल 7845 सीट (120 नई)

बी.कॉम (ऑनर्स) - कुल 2145 सीट (220 नई)

बीए (अर्थशास्त्र) - कुल 420 सीट (120 नई)

बीसीए - कुल 2625 सीट (90 नई)

एमएससी (योगा) - कुल 30 सीट (15 नई)

एम.वॉक - कुल 100 सीट (55 नई)

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी