सरकार ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर, 11 मई से 30 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश, जानें पूरी डिटेल

निदेशालय ने परिपत्र जारी कर कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सभी स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। लेकिन 28 29 और 30 जून शिक्षकों के लिए कार्यदिवस रहेगा। वहीं शरद ऋतु की छुट्टियां 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेंगी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:10 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:12 AM (IST)
सरकार ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर, 11 मई से 30 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश, जानें पूरी डिटेल
सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2022 तक।

नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने बृहस्पतिवार को सभी स्कूलों के छात्रों के लिए गर्मी, सर्दी और शरद ऋतु के अवकाश को लेकर परिपत्र जारी किया। निदेशालय ने परिपत्र जारी कर कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सभी स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। लेकिन, 28, 29 और 30 जून शिक्षकों के लिए कार्यदिवस रहेगा। वहीं, शरद ऋतु की छुट्टियां 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेंगी।

सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2022 तक

सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2022 तक चलेंगी। निदेशालय ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को ये भी स्पष्ट किया कि इन छुट्टियों के दौरान वो शिक्षकों को दाखिला, परीक्षा और अकादमिक कार्यों के लिए जरूरत पड़ने पर स्कूल बुला सकते हैं। लेकिन इस दौरान सभी को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना होगा।

फैसले का स्वागत

इधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा 10वीं की परीक्षा रद करने और 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया है। यह फैसला छात्रों की भलाई के लिए उठाया गया है क्योंकि छात्रहित के साथ उनके परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने छात्रों से भी अपील की है कि महामारी के दौर में घर में रहें और आगे की पढ़ाई की तैयारी करते रहे।

बड़ी राहत

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परीक्षा टालने के फैसले का स्वागत किया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया ‘मुझे खुशी है कि परीक्षाएं रद या स्थगित कर दी गईं। यह लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत है।’ केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवारको केंद्र से बोर्ड परीक्षाएं रद करने की अपील करते हुए कहा था कि इन्हें ( परीक्षाओं को ) आयोजित कराने से व्यापक स्तर पर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है।

chat bot
आपका साथी