राहत : दिल्ली में अब थम रही कोरोना की रफ्तार, अगले 10 दिनाें में संक्रमण दर में और कमी आने की उम्मीद

22 अप्रैल को संक्रमण दर सबसे अधिक 36.26 फीसद थी। इसके बाद दो सप्ताह में संक्रमण दर करीब 12 फीसद कम हुई है। इससे डाक्टर कोरोना की घातक रफ्तार धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद जाहिर कर रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:45 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:02 AM (IST)
राहत : दिल्ली में अब थम रही कोरोना की रफ्तार, अगले 10 दिनाें में संक्रमण दर में और कमी आने की उम्मीद
कोरोना का संक्रमण दर घटकर 24.29 फीसद, 335 मरीजों की मौत।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। कोरोना की मार झेल रही दिल्ली में संक्रमण दर कमी होती दिख रही है। इस वजह से एक दिन पहले के मुकाबले संक्रमण दर 26.37 फीसद से घटकर 24.29 फीसद हो गई है। 22 अप्रैल को संक्रमण दर सबसे अधिक 36.26 फीसद थी। इसके बाद दो सप्ताह में संक्रमण दर करीब 12 फीसद कम हुई है। इससे डाक्टर कोरोना की घातक रफ्तार धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद जाहिर कर रहे हैं। डाॅक्टर कहते हैं कि यदि लोग बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करते रहें तो एक सप्ताह से 10 दिन में संक्रमण दर 10 फीसद के आसपास पहुंच सकती है। लेकिन, बचाव के नियमों में थोड़ी भी लापरवाही हुई तो खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि, बृहस्पतिवार को अब भी 19,133 नए मामले आए हैं। वहीं 24 घंटे में 335 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 20,028 मरीज ठीक हुए। लिहाजा, थोड़ी राहत की बात यह भी है कि नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही।

मरीजों के ठीक होने की दर 91.43 फीसद

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल 12 लाख 73 हजार 35 मामले आ चुके हैं। जिसमें 11 लाख 64 हजार आठ मरीज ठीक हो चुके हैं। इस वजह से मरीजों के ठीक होने की दर 91.43 फीसद हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 18,398 हो गई है। इस लिहाज से मृत्यु दर 1.44 फीसद है। मौजूदा समय में दिल्ली 90,629 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 20,117 अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके अलावा 701 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर व 116 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। वहीं, 50,562 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

24 घंटे में 78,780 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 75 लाख 97 हजार 532 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें से 78,780 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। इसमें से 24.29 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन के निदेशक प्रोफेसर डा. जुगल किशोर ने कहा कि उम्मीद है कि संक्रमण दर धीरे-धीरे नीचे आएगी। एक सप्ताह से 10 दिन में संक्रमण दर घटकर आधे पर आ सकती है। लेकिन, हालात नियंत्रित होने में अभी वक्त लगेगा क्योंकि संक्रमण दर घट तो रही है लेकिन गिरावट तेजी से नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी