Gopal Rai COVID-19 Positive: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव, मैक्‍स अस्‍पताल हुए शिफ्ट

Delhi Coronavirus News Update गोपाल राय ने इस बाबत ट्वीट किया है- शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी संपर्क में आए हैं। कृपया वो अपना ध्यान रखे और टेस्ट करवा लें।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 10:33 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 04:35 PM (IST)
Gopal Rai COVID-19 Positive: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव, मैक्‍स अस्‍पताल हुए शिफ्ट
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Coronavirus News Update: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। उन्होंने इस बाबत ट्वीट किया है- 'शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी संपर्क में आए हैं। कृपया वो अपना ध्यान रखे और टेस्ट करवा लें।' उन्‍हें फिलहाल मैक्‍स अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। सत्येंद्र जैन की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई थी, जिसके बाद वह ठीक हुए थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कुछ 6 मंत्रियों में से अब तक आधे यानी 3 मंत्री कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के मामले 5 लाख को पार चुके हैं। 

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 4,980 पहुंची

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण जिला प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट (सील) जोन बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अब जहां भी कोरोना वायरस के दो केस सामने आ रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। 48 घंटे में 300 कंटेनमेंट जोन बढ़ गए हैं। इसके साथ ही बुधवार को यह संख्या 4,980 पहुंच गई है। इससे पहले 23 नवंबर को 4,680 कंटेनमेंट जोन थे। माना जा रहा है कि कोरोना के मामलों में इजाफा होन के साथ इसमें अभी और बढ़ोतरी होगी।

दक्षिण-पश्चिमी जिले में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का काम अधिक तेज किया गया है, क्योंकि यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस जिले में सर्वाधिक 863 कंटेनमेंट जोन हैं। अधिकारियों का मानना है कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने से निगरानी का काम बेहतर हो जाता है।

यह भी देखें: Delhi के पर्यावरण मंत्री Gopal Rai कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी