डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का तंज यदि केंद्र सरकार विदेशों में वैक्सीन भेजकर वाहवाही न लूटती तो छह महीने पहले पूरा होता 100 करोड़ का लक्ष्य

देश में कोरोना वैक्सीन का 100 करोड़ का आकड़ा पार होने पर मोदी सरकार गदगद है। भाजपा इसे बड़ी उपलब्धि मानकर वाहवाही लूट रही है वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस पर तंज कसा है।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:27 PM (IST)
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का तंज यदि केंद्र सरकार विदेशों में वैक्सीन भेजकर वाहवाही न लूटती तो छह महीने पहले पूरा होता 100 करोड़ का लक्ष्य
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस पर तंज कसा है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश में कोरोना वैक्सीन का 100 करोड़ का आकड़ा पार होने पर मोदी सरकार गदगद है। भाजपा इसे बड़ी उपलब्धि मानकर वाहवाही लूट रही है, वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस पर तंज कसा है। डिप्टी सीएम का कहना है कि अगर भाजपा 100 करोड़ टीकाकरण होने पर बेहद उत्साहित है और इसे अपनी बड़ी उपलब्धि मानकर चल रही है। लेकिन यदि केंद्र सरकार समय रहते लग जाती तो हमारी मेडिकल टीम 6 महीने पहले ही 100 करोड़ का लक्ष्य हासिल कर लेती।

भारत का टीकाकरण अभियान इस साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था। पहले चरण में तीन करोड़ डाक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू किया गया था। आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित और सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित कोविशील्ड और भारत बायोटेक द्वारा विकसित और उत्पादित कोवैक्सीन के साथ टीकाकरण का सफर शुरू हुआ। जैसे टीके का उत्पादन बढ़ता गया, टीकाकरण के सफर में विभिन्न समूह जुड़ते गए।

केंद्र सरकार ने 31 अक्टूबर तक सभी वयस्क लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। इनकी जनसंख्या करीब 94 करोड़ है। इसके लिए कुल 188 करोड़ डोज की जरूरत पड़ेगी। उत्पादन बढ़ने के साथ ही पर्याप्त डोज की व्यवस्था हो भी गई है। बुधवार रात आठ बजे तक 70.40 करोड़ लोगों को पहली डोज और 29.13 करोड़ लोगों को दूसरी यानी दोनों डोज लगाई जा चुकी थीं।

सौ करोड़ वैक्सीन लगने पर फ़ख़्र करते हुए हमें यह भी याद रखना चाहिए कि अगर केंद्र सरकार समय रहते वैक्सीन के इंतज़ाम में लग गई होती और विदेशों में वैक्सीन भेजकर वाहवाही लूटने के लालच में न पड़ी होती तो हमारी मेडिकल टीमें छह महीने पहले ही 100 करोड़ का लक्ष्य हासिल कर चुकी होती। हालांकि इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने टीकाकरण को लेकर सभी देशवासियों, डाक्टरों, नर्सों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बधाई देते हुए इसकी तारीफ की थी।

100 करोड़ वैक्सीन लगने पर फ़ख़्र करते हुए हमें यह भी याद रखना चाहिए कि अगर केंद्र सरकार समय रहते वैक्सीन के इंतज़ाम में लग गई होती और विदेशों में वैक्सीन भेजकर वाहवाही लूटने के लालच में न पड़ी होती तो हमारी मेडिकल टीमें छह महीने पहले ही 100 करोड़ का लक्ष्य हासिल कर चुकी होतीं.— Manish Sisodia (@msisodia) October 22, 2021

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ''100 करोड़ वैक्सीन लगने पर फख्र करते हुए हमें यह भी याद रखना चाहिए कि अगर केंद्र सरकार समय रहते वैक्सीन के इंतजामम में लग गई होती और विदेशों में वैक्सीन भेजकर वाहवाही लूटने के लालच में न पड़ी होती तो हमारी मेडिकल टीमें छह महीने पहले ही 100 करोड़ का लक्ष्य हासिल कर चुकी होतीं।''

chat bot
आपका साथी