Delhi Crime: बैंकों के ड्राप बाक्स पर चोरों की निगाह, चेक डाल रहें हैं तो बरतें सावधानी

बैंक में रखे गए ड्राप बाक्स में चेक डालने के बजाय एक शख्स चुपके बक्से से कई चेक निकाल गया। मामला तब संज्ञान में आया जब एक शख्स ने बैंक प्रबंधन से शिकायत करते हुए कहा कि उसने जिस शख्स के नाम से चेक जारी किया था।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 02:37 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 02:37 PM (IST)
Delhi Crime: बैंकों के ड्राप बाक्स पर चोरों की निगाह, चेक डाल रहें हैं तो बरतें सावधानी
ड्राप बाक्स से चेक निकालने के मामले में हरिनगर थाना पुलिस कर रही तहकीकात।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। बैंक में रखे गए ड्राप बाक्स में चेक डालने के बजाय एक शख्स चुपके से बक्से से कई चेक निकाल गया। मामला तब संज्ञान में आया जब एक शख्स ने बैंक प्रबंधन से शिकायत करते हुए कहा कि उसने जिस शख्स के नाम से चेक जारी किया था, उसके खाते में रकम अभी तक नहीं पहुंची।

जबकि खाते से पैसे निकल गए। मामले में तब तहकीकात शुरू हुई तो यह सब सामने आया। अब हरिनगर थाना पुलिस बैंक प्रबंधन की शिकायत पर मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है जिसने ड्राप बाक्स से चेक निकाले। 

11 जनवरी को बैंक प्रबंधन की ओर से थाना में इस मामले में शिकायत दर्ज कराया गया। बैंक प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि सात दिसंबर को उनके यहां एक शख्स ने कहा कि उन्होंने 11 नवंबर को चेक डालने के लिए रखे गए ड्राप बाक्स में एक संस्था के नाम चेक डाला था। लेकिन चेक की रकम संस्था के खाते में जाने के बजाय किसी सुनीता नामक महिला के खाते में जमा हो गई। उनके खाते से पैसे निकल गए।

बैंक प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्राप बाक्स के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने शुरू किए। फुटेज खंगालने के दौरान पता चला कि 12 नवंबर को एक शख्स ड्राप बाक्स के पास एक शख्स किसी औजार की मदद से बाक्स के भीतर से कुछ चेक निकालता नजर आ रहा है।

कुछ देर बाद वह शख्स वहां निकलता भी नजर आया है। बैंक प्रबंधन की ओर से फुटेज पुलिसकर्मियों को भी उपलब्ध कराए गए हैं। अब पुलिस तकनीकी छानबीन की मदद से आरोपित की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित की पहचान कर उसे दबोच लिया जाएगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी