Delhi Crime: चचेरे भाई की शादी में की थी हर्ष फायरिंग, वीडियो हुआ था वायरल, अब गिरफ्तार

जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस ने शादी के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित आशीष उर्फ मनीष ने गत दिनों अपने चचरे भाई की शादी में पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खासा वायरल हुआ था।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 02:36 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:36 PM (IST)
Delhi Crime: चचेरे भाई की शादी में की थी हर्ष फायरिंग, वीडियो हुआ था वायरल, अब गिरफ्तार
उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस ने शादी के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

वि. नई दिल्ली। उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस ने शादी के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित आशीष उर्फ मनीष ने गत दिनों अपने चचेरे भाई की शादी में पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खासा वायरल हुआ था। वीडियो पर संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा। उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। आशीष पर पहले से भी लूटपाट का मुकदमा दर्ज है।

उत्तरी जिला के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर शादी के दौरान की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो खासा वायरल हो रहा था। डांस के दौरान आरोपित पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाता दिख रहा था। वीडियो की प्रामाणिकता की जांच और आरोपित को दबोचने के लिए स्पेशल स्टाफ इंचार्ज सुनील शर्मा की टीम को लगाया गया था। पुलिस ने अलग-अलग इलाके में एक सौ से ज्यादा लोगों से वायरल वीडियो दिखाकर पूछताछ की। इसी दौरान गोली चलाने वाले की पहचान सब्जी मंडी घंटा घर निवासी आशीष के रूप में हुई।

यह भी पता चला कि आरोपित पर पहले से भी मुकदमा दर्ज है। वहीं, पहचान होने पर पुलिस ने आशीष को रामजस कॉलेज चौक के समीप से धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि उसने इलाके के लोगों पर रौब जमाने के लिए छह महीने पहले ही एक शख्स से पिस्टल खरीदी थी। 17 फरवरी को वह सब्जी मंडी के इंदिरा पार्क स्थिति अपने चचेरे भाई अंकुश की शादी में गया था और हर्ष फायरिंग की थी।

इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित अपने पिता के साथ आजादपुर मंडी में सब्जी बेचना है। वह शराब का आदि है। पुलिस अब उस शख्स की तलाश में जुट गई है जिससे आरोपित ने पिस्टल खरीदी थी।  

chat bot
आपका साथी