आइपीएल क्रिकेट मैच के सट्टे में गंवा दिए थे 4.50 लाख, भरपाई करने के लिए चश्मा व्यवसायी के 12.50 लाख रुपये चोरी

गिरफ्तार आरोपितों में एक व्यवसायी का कर्मचारी विक्रम सिंह है। आइपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने पर वह 4.50 लाख रुपये गंवा बैठा था। भरपाई के लिए उसने दो दोस्तों के साथ मिलकर मालिक के पैसे गायब कर दिए थे।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:04 PM (IST)
आइपीएल क्रिकेट मैच के सट्टे में  गंवा दिए थे 4.50 लाख, भरपाई करने के लिए चश्मा व्यवसायी के  12.50 लाख रुपये चोरी
उत्तरी जिला के लाहौरी गेट थाना पुलिस ने चश्मा व्यवसायी के 12.50 लाख रुपये चोरी ।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तरी जिला के लाहौरी गेट थाना पुलिस ने चश्मा व्यवसायी के 12.50 लाख रुपये चोरी करने के मामले में राजस्थान के रहने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में एक व्यवसायी का कर्मचारी विक्रम सिंह है। आइपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने पर वह 4.50 लाख रुपये गंवा बैठा था, जिसकी भरपाई के लिए उसने दो दोस्तों के साथ मिलकर मालिक के पैसे गायब कर दिए थे। मालिक को उसने चोरी हो जाने की झूठी कहानी बताई थी।

हालांकि, पुलिस की पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई और विक्रम व उसके दोस्तों से गायब किए गए 11.20 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। डीसीपी सागर सिंह कलसी के मुताबिक राजीव अग्रवाल ने 23 अक्टूबर को लाहौरी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि उनका चश्मे का कारोबार है। राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले अपने कर्मचारी विक्रम सिंह को उन्होंने बाजार से नकदी लाने के लिए भेजा था। शाम को दुकान में आकर उसने बताया कि किसी ने उसके 12.50 लाख रुपये चोरी कर लिए हैं। एसएचओ विजेंद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहले विक्रम से पूछताछ की। उसके बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को संदेह पैदा हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने असली कहानी बता दी।

उसके बाद विक्रम को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि आइपीएल के सट्टे में वह 4.50 लाख रुपये हार गया था। इसकी भरपाई के लिए उसने दो दोस्तों बीकानेर निवासी तोलाराम गोदारा और वीरू के साथ मिलकर चोरी का षड्यंत्र रचा था। इसके बाद उसने घटना से एक सप्ताह पहले दोनों को दिल्ली बुलाकर रोहिणी स्थित अपने घर में ठहरा लिया।

23 अक्टूबर को दोनों को लाहौरी गेट इलाके में बुलाकर उसने रकम सौंप दी और रकम चोरी की कहानी गढ़ डाली। विक्रम से पूछताछ के बाद बीकानेर से तोलाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। तोलाराम पर राजस्थान के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, अपहरण, साधारण दुर्घटना, चोरी, शस्त्र अधिनियम व एनडीपीएस के आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वीरू की तलाश जारी है।

chat bot
आपका साथी