Delhi Covid-19 Test Price: दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की कीमत में भारी कमी, अब मात्र 300 रुपये में एंटीजन टेस्ट

सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव भूपिंदर एस भल्ला ने मंगलवार को आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच के लिए निर्धारित की गई नई कीमतों का आदेश जारी कर दिया। इससे पहले पांच जून को खबर प्रकाशित कर जागरण ने कीमतें अधिक होने का मुद्दा उठाया था।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:54 PM (IST)
Delhi Covid-19 Test Price: दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की कीमत में भारी कमी, अब मात्र 300 रुपये में एंटीजन टेस्ट
दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग की कीमत में सरकार ने बदलाव किया है।

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। राजधानी में कोरोना की जांच कराने के लिए अब कम पैसे देने पड़ेंगे। सरकार ने जांच की कीमत में बदलाव किया है। अब निजी लैब में एंटीजन जांच कराने पर 300 रुपये देने पड़ेंगे। वहीं, आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब में जाकर सैंपल देने पर 500 और घर से सैंपल संग्रह कराने पर 700 रुपये देने होंगे। इससे पहले एंटीजन जांच के लिए 400, आरटीपीसीआर के लिए 800 और घर से सैंपल संग्रह कराने पर 1200 रुपये का भुगतान करना पड़ता था।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश

सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव भूपिंदर एस भल्ला ने मंगलवार को आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच के लिए निर्धारित की गई नई कीमतों का आदेश जारी कर दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पांच जून को खबर प्रकाशित कर दैनिक जागरण ने दिल्ली में कोरोना जांच की कीमतें अधिक होने का मुद्दा उठाया था। इसमें कई अन्य राज्यों में कोरोना जांच की कीमतें दिल्ली से कम होने की बात बताई थी।

शुरुआत में कीमत 4500 रुपये थी

बता दें कि कोरोना संकट की शुरुआत के समय आरटीपीसीआर जांच की कीमत 4500 रुपये थी। इसके बाद घटाकर इसकी कीमत 2400 और फिर 800 रुपये की गई थी। हालांकि, सरकारी अस्पतालों में शुरू से ही कोरोना जांच नि:शुल्क की जा रही है।

दिल्ली में 95 हजार से अधिक लोगों को लगा टीका

इधर, राजधानी में पिछले दो दिनों में टीकाकरण बढ़ा है। इससे मंगलवार को रात आठ बजे तक 95 हजार सात लोगों को टीका लगा। इसके तहत 49 हजार 736 लोगों को टीके की पहली डोज व 45 हजार 271 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। दिल्ली में अभी टीके की कुल सात लाख 95 हजार 550 डोज उपलब्ध हैं। इसलिए मौजूदा रफ्तार से टीकाकरण जारी रहा तो करीब एक सप्ताह के लिए डोज उपलब्ध हैं। हालांकि, दिल्ली में कई बार एक दिन में दो लाख से अधिक टीकाकरण हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में एक दिन में एक लाख 96 हजार 118 लोगों के टीकाकरण की क्षमता है।

संक्रमण दर हुई 0.08 फीसद, 50 नए मामले

वहीं, राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 0.12 फीसद से घटकर 0.08 फीसद पर आ गई है। इस वजह से मंगलवार को कोरोना के 50 नए मामले आए। वहीं, 65 मरीज ठीक हुए, लेकिन इस दौरान चार मरीजों की मौत हो गई। एक अगस्त को संक्रमण दर 0.12 फीसद हो गई थी, तब 85 मामले आए थे। उस दिन 72,447 सैंपल की जांच भी हुई थी। इसके तहत 50,319 सैंपल की आरटीपीसीआर व 22,128 सैंपल की एंटीजन जांच हुई थी। वहीं, पिछले 24 घंटे में 64,276 सैंपल की जांच हुई।

chat bot
आपका साथी