Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए 33 नए केस, 56 लोग ने महामारी को दी मात

Delhi Coronavirus Update देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले पहले के मुकाबले काफी कम हो गए हैं। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो बता दें कि कुल 33 नए लोग संक्रमित मिले। वहीं 56 लोगों ने इस बीमारी को मात देकर ठीक हुए और घर गए।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:12 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:12 PM (IST)
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए 33 नए केस, 56 लोग ने महामारी को दी मात
राजधानी में सक्रिय केस की संख्या पिछले कुछ दिनों से 500 से कम बनी हुई है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले पहले के मुकाबले काफी कम हो गए हैं। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो बता दें कि कुल 33 नए लोग संक्रमित मिले। वहीं 56 लोगों ने इस बीमारी को मात देकर ठीक हुए और घर गए। हालांकि चिंता की बात यह रही कि एक शख्स ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया। अब दिल्ली में कुल 407 लोग की संक्रमित हैं। बता दें कि राजधानी में सक्रिय केस की संख्या पिछले कुछ दिनों से 500 से कम बनी हुई है।

तीसरी लहर को लेकर लोकनायक में ओपीडी का समय बढ़ाने के निर्देश

इधर, लोकनायक अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष राघव चड्ढा ने अस्पताल के अधिकारियों व डाक्टरों के साथ बैठक की। इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अस्पताल में चल रही तैयारियों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बैठक में अस्पताल में ओपीडी का समय बढ़ाने और मरीजों के तीमारदारों को 10 रुपये में खाना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने इसे पायलेट परियोजना के रूप में शुरू करने के लिए स्वीकृति लेने का निर्देश दिया और कहा कि इस अस्पताल में इलाज की सुविधाएं देश के कुछ बेहतरीन निजी अस्पतालों के बराबर हैं। बैठक में राघव चड्ढा ने डाक्टरों व पैरामेडिकल कर्मचारियों की वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्ति करने का निर्देश दिया। इसके अलावा तीमारदारों के लिए पर्याप्त प्रतीक्षालय की जरूरत बताई।

इधर नोएडा का हाल भी बताते चले कि पिछले 24 घंटे में दो लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की अब कुल संख्या 62,810 तक पहुंच गई है। वहीं एक नया संक्रमित भी मिला है। इसके अलावा जिले में बृहस्पतिवार को 32 सरकारी केंद्रों पर 4,768 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा। जहां छह सरकारी केंद्रों पर 1702 लोगों को कोरोना की डोज लगाई गई है। इनमें 18 पार आयु के 539 लोगों को पहली व 1163 लोगों को दूसरी डोज दी गई। अबतक 16 लाख 29 हजार 768 लोगों को पहली, वहीं 6 लाख 40 हजार 382 लोगों को दूसरी डोज लगी है।

chat bot
आपका साथी