Delhi Coronavirus : दिल्ली में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98 फीसद, 231 नए मरीज मिले

राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 10764 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना से 632821 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 619723 लोग ठीक हो चुके हैंं। फिलहाल कोरोना के 2334 सक्रिय मामले हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 08:07 PM (IST)
Delhi Coronavirus : दिल्ली में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98 फीसद, 231 नए मरीज मिले
कोरोना के 231 नए मामले, 10 मरीजों की हुई मौत।

नई दिल्ली, राहुल चौहान। राजधानी में मंगलवार को संक्रमण के 231 मामले आए और 10 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, ये संख्या सोमवार के मुकाबले ज्यादा रही। इसके बावजूद संक्रमण दर 0.32 फीसद पर ही स्थिर रही। वहीं, 222 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दी गई। जबकि मरीजों के ठीक होेने की दर बढ़कर अब 97.93 फीसद पर पहुंच गई है। हालांकि, मामले कम होने के बाद भी मृत्युदर में खास कमी नहीं आ रही है। यह लंबे समय से 1.70 फीसद बनी हुई है। 

संक्रमण दर 0.32 फीसद

वहीं, राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 10,764 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना से 6,32,821 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 6,19,723 लोग ठीक हो चुके हैंं। फिलहाल कोरोना के 23,34 सक्रिय मामले हैं।

222 मरीज हुए ठीक

अस्पतालों में 1041 मरीजों का इलाज चल रहा है। साथ ही 29 मरीज कोविड केयर सेंटर में और 06 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। वहीं, 1027 मरीज होम आइसोलेशन मेंं रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा अब तक दिल्ली में कुल 99,96,032 सैंपल की जांच हो चुकी है।

24 घंटे में 72,441 सैंपल की हुई जांच

24 घंटे में 72,441 सैंपल की जांच हुई जिसमें से 0.32 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटनमेंट जोन की संख्या भी लगातार घट रही है। मंगलवार को यह 2172 रह गई।

बता दें कि दिल्‍ली में कोरोना का कहर लगातार कम हो रहा है। एक वक्‍त दिल्‍ली में कोरोना अपने पीक पर था जिसके कारण यहां हर दिन करीब 3000 से 4000 मरीज सामने आ रहे थे। हालांकि अब दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा है कि यहां कोरोना की तीसरी लहर खत्‍म हो चुकी है।

Kisan Tractor Rally Update: पुलिस-किसानों की बैठक बेनतीजा, दिल्‍ली में ट्रैक्‍टर परेड की नहीं मिली इजाजत 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी