Delhi Coronavirus: कैदियों को पैरोल या अंतरिम जमानत पर रिहा करने की मांग, दायर की गई जनहित याचिका

Delhi Coronavirus बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कैदियों को पैरोल या फिर अंतरिम जमानत पर रिहा करने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में दलील दी गई है कि दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:27 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:27 PM (IST)
Delhi Coronavirus: कैदियों को पैरोल या अंतरिम जमानत पर रिहा करने की मांग, दायर की गई जनहित याचिका
कैदियों को पैरोल या फिर अंतरिम जमानत पर रिहा करने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कैदियों को पैरोल या फिर अंतरिम जमानत पर रिहा करने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में दलील दी गई है कि दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और यह बहुत ही अनिश्चित और चिंताजनक स्थिति है।
याचिकाकर्ता आरके गोसाई ने याचिका में मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए दलील दी कि बीते पांच दिन में तिहाड़ जेल के अंदर कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। यह भी जानकारी मिली है कि तिहाड़ की तीन जेलों में 12 अप्रैल को 59 कैदियों और सात जेल कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं और यह संख्या 17 अप्रैल तक 117 कैदियों और 14 जेल कर्मचारियों तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि जेल के अंदर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर कैदी ज्यादा सुरक्षित नहीं है और यहां पर भीड़ ज्यादा होने के कारण कैदियों के संक्रमित होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि संक्रमण को जेल में फैलने से रोकने के लिए कैदियों को अंतरिम जमानत या फिर पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया जाए।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल आठ लाख 53 हजार 460 मामले आ चुके हैं। जिसमें से सात लाख 66 हजार 398 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 90.12 फीसद से घटकर 89.79 फीसद हो गई है। मृतकों की संख्या 12,121 हो गई है। फिर भी मृत्यु दर 1.47 फीसद से घटकर 1.42 फीसद पर आ गई है। मौजूदा समय में 74,941 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 13,887 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 558 व कोविड हेल्थ सेंटर में 96 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 34,398 हो गई है।

chat bot
आपका साथी