Delhi Coronavirus: लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा आए नए मामले, 36 मरीजों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में 337 नए मामले आए। जबकि मंगलवार को 316 मामले आए थे। साथ ही संक्रमण दर भी बढ़कर 0.46 फीसद हो गई। जबकि एक दिन पहले यह 0.44 फीसद थी। संक्रमण दर बढ़ने से कोरोना के नए मामले भी बढ़ गए।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:35 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:20 AM (IST)
Delhi Coronavirus: लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा आए नए मामले, 36 मरीजों की हुई मौत
संक्रमण दर बढ़कर हुई 0.46 फीसद ।

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। राजधानी में दो दिन से कोरोना की संक्रमण दर बढ़ रही है। इस वजह से लगातार दूसरे दिन बुधवार को कोरोना के 300 से ज्यादा नए मामले आए। पिछले 24 घंटे में 337 नए मामले आए। जबकि मंगलवार को 316 मामले आए थे। साथ ही संक्रमण दर भी बढ़कर 0.46 फीसद हो गई। जबकि एक दिन पहले यह 0.44 फीसद थी। संक्रमण दर बढ़ने से कोरोना के नए मामले भी बढ़ गए। इसके साथ ही 36 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, मृत्यु दर भी 1.74 फीसद पर बरकरार रही। 15 अप्रैल को मृत्यु दर डेढ़ फीसद से कम हो गई थी, जो अब कई दिन से करीब पौने दो फीसद पर बनी हुई है। यह चिंताजनक है। हालांकि अस्पतालों में मरीज लगातार घट रहे हैं। अब 2399 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 98 फीसद के करीब पहुंच गई है।

नौ जून को आए कोरोना के नए मामलों से संबंधित आंकड़े नए मामले- 337 ठीक हुए-752 सैंपल जांच- 73,241 संक्रमण दर- 0.46 फीसद मौत-36 सक्रिय मरीज- 4511 कंटेनमेंट जोन- 9,903 अस्पतालों में भर्ती मरीज- 2399 कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज- 124 कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज- 96 होम आइसोलेशन में मरीज- 1555

दूसरी लहर में कोरोना के कुल आंकड़े

कुल मामले- 7,90,459 ठीक हुए मरीज- 7,74,582 मरीजों के ठीक होने की दर- 97.99 फीसद मौत-13,799 मृत्यु दर- 1.74 फीसद सैंपल जांच- 78,38,338

दिल्ली में कोरोना अब तक के कुल आंकड़े अब तक आए कुल मामले- 14,30,128 कुल ठीक हुए मरीज- 14,00,913 मरीजों के ठीक होने की दर- 97.95 फीसद कुल मौतें- 24,704 मृत्यु दर- 1.73 फीसद कुल जांच- 1,99,67,045

रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने शुरू की सुविधा डेस्क

वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप अजमेरी गेट की तरफ सार्वजनिक सुविधा डेस्क का शुभारंभ किया गया। अब यात्रियों को शिकायत दर्ज करवाने के लिए पहाड़गंज थाना नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें डेस्क पर ही सारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डेस्क पर यात्री सामान गायब होने की शिकायत से लेकर ई-एफआइआर आदि कर सकते हैं। सुविधा डेस्क के सर्वर को पहाड़गंज थाने से जोड़ा गया है। ट्रांसपोर्ट रेंज के संयुक्त आयुक्त अतुल कटियार ने इस सुविधा डेस्क का उद्घाटन किया। रेलवे पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुविधा डेस्क पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। वहीं, इस अवसर पर सिनी फाउंडेशन ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कुलियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की किट व मास्क का वितरण किया।

chat bot
आपका साथी