Delhi Coronavirus: दिल्ली में एक माह बाद 1500 से अधिक हुए सक्रिय मरीज, 217 नए मामले

नए मामले बढ़ने से एक माह बाद दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या एक बार फिर 1500 के ज्यादा हो गई है। राहत की बात यह है कि 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं 78 मरीज ठीक हुए हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:10 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:10 AM (IST)
Delhi Coronavirus: दिल्ली में एक माह बाद 1500 से अधिक हुए सक्रिय मरीज, 217 नए मामले
24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं, 78 मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली [रणाविजय सिंह]। राजधानी में एक बार फिर कोरोना के मामले 200 से अधिक आए लेकिन संक्रमण दर में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 66 हजार से अधिक सैंपल की जांच हुई। इस वजह से मंगलवार को 217 नए मामले आए। नए मामले बढ़ने से एक माह बाद दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या एक बार फिर 1500 के ज्यादा हो गई है। राहत की बात यह है कि 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं 78 मरीज ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल छह लाख 39 हजार 681 मामले आ चुके हैं। जिसमें छह लाख 27 हजार 227 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.05 फीसद है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 10,911 है। इससे मृत्यु दर 1.71 फीसद है।

सक्रिय मरीजों की संख्या 1404 से बढ़कर 1543 हो गई है। कोरोना का संक्रमण कम होने पर 30 जनवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1500 से नीचे आ गई थी। 16 फरवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1019 पर आ गई थी। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले घटने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या 1543 हो गई है। इस वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या 489 से बढ़कर 544 हो गई है। पांच मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले वाले मरीजों की संख्या 777 हो गई है।

संक्रमण दर घटकर 0.33 फीसद हुई

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 24 लाख 87 हजार 56 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 66,624 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें से 0.33 सैंपल पाजिटिव पाए गए। इस वजह से संक्रमण दर 0.44 फीसद से घटकर 0.33 फीसद हो गई है।

34 कंटेनमेंट जोन हुए कम

दिल्ली में 34 कंटेनमेंट जोन संक्रमण मुक्त घोषित कर दिए गए हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या 596 से घटकर 562 हो गई है।

chat bot
आपका साथी