Delhi Coronavirus: राजधानी दिल्ली में 17 हजार से ज्यादा मिले कोविड के नए मरीज, सरकार अलर्ट

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हर दिन तेेज ही होती जा रही है। कोविड के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से असपताल पर बोझ ज्यादा बढ़ गया है। मरीजों को बेड मिलने में समस्या भी आ रही है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 17282 मरीज मिले हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:00 AM (IST)
Delhi Coronavirus: राजधानी दिल्ली में 17 हजार से ज्यादा मिले कोविड के नए मरीज, सरकार अलर्ट
कोरोना मरीज की जांच करते हुए डाॅक्टर।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में कोरोना संक्रमण का हर दिन नया रिकार्ड बनने का सिलसिला जारी है । बुधवार को भी कोरोना के रिकार्ड 17,282 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण दर भी बढ़कर 15.92 फीसद हो गई। 15 नवंबर के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब संक्रमण दर 16 फीसद के करीब पहुंची हो। चिंताजनक यह है कि इस लहर में पहली बार मृतकों की संख्या भी 100 के पार पहुंच गई।

पिछले 24 घंटे में 104 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, एक दिन पहले 13,468 मामले आए थे। इससे एक तरफ जहां सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं, मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर लगातार घट रही है। इससे मरीजों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अस्पतालों के आइसीयू में आक्सीजन बेड व वेंटिलेटर बेड कम पड़ गए हैं।

सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच चुकी है। हलांकि, पिछले 24 घंटे में 9,952 मरीज ठीक भी हुए हैं।वहीं, 104 मरीजों की मौत होना 133 दिन सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले एक दिसंबर को 86 मरीजों की मौत हुई थी। पिछले चार दिन में कोरोना से 305 मरीजों की मौत हो चुकी है।

7,67,438 मरीज अब तक मिले 7,05, 162 मरीज ठीक हो चुके 91.88 फीसद पर पहुंची ठीक होने की दर 11,540 मरीजों की मौत हो चुकी है 1.50 फीसद है मृत्यु दर 50,736 हैं सक्रिय मरीज 8870 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, 359 मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं 70 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। 24,155 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

24 घंटे में एक लाख आठ हजार 534 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 58 लाख 61 हजार 634 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें एक लाख आठ हजार 534 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। इसमें से 15.92 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 13.14 फीसद थी, जो अब बढ़कर 15.92 फीसद हो गई है।

आठ दिन में आए कोरोना के मामले

तारीख मामले मौत संक्रमण दर (फीसद में) 14 अप्रैल 17,282 104 15.92 13 अप्रैल 13,468 81 13.14 12 अप्रैल 11,491 72 12.44 11 अप्रैल 10,774 48 9.43 10 अप्रैल 7897 39 10.21 9 अप्रैल 8521 39 7.79 8 अप्रैल 7437 24 8.10 7 अप्रैल 5506 20 6.10

chat bot
आपका साथी