Delhi Coronavirus : दिल्ली में नौ माह बाद कोरोना के मामले 100 से कम, संक्रमण पर लगा लगाम

राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में सिर्फ़ 96 नए मामले सामने आए हैं. 30 अप्रैल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। जबकि एक दिन में कोरोना संक्रमण के 100 से कम नए मामले सामने आए हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:45 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:45 AM (IST)
Delhi Coronavirus : दिल्ली में नौ माह बाद कोरोना के मामले 100 से कम, संक्रमण पर लगा लगाम
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96 नए मामले सामने आए

नई दिल्ली, राहुल चौहान। राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में सिर्फ़ 96 नए मामले सामने आए हैं. 30 अप्रैल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। जबकि एक दिन में कोरोना संक्रमण के 100 से कम नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले, पिछले साल 30 अप्रैल को संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए थे।

30 अप्रैल को सामने आए थे 76 नए मामले

वहीं, दिल्‍ली में मरीजों के ठीक होने की दर में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। यह अब बढ़कर 98 फीसद के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर मात्र 0.23 फीसद रह गई है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 1501 है। हालांकि, मृत्यु दर अभी 1.71 फीसदी पर बनी हुई है।

संक्रमण दर घटकर अब 0.32 फीसद

वहीं, संक्रमण दर घटकर अब 0.32 फीसद रह गई है। पिछले 24 घंटे में 212 मरीज ठीक हुए। वहीं, नौ लोगों की मौत हो गई। इस तरह दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण से अब तक 10,829 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्‍ली में हो चुके हैं।

अब तक कोरोना के छह लाख 34 हजार 325 मामले सामने आ चुके

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्‍ली में अब तक कुल मिलाकर कोरोना के छह लाख 34 हजार 325 मामले सामने आ चुके हैं। इस तरह अब तक कुल छह लाख 21 हजार 995 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 29,855 सैंपल की जांच हुई। इस तरह अब तक कुल एक करोड़ चार लाख 95 हजार 46 सैंपल की जांच हो चुकी है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हुई हिंसा की कहानी पढ़ें: उपद्रवियों को उत्पात मचाने से रोका तो किसी पुलिसकर्मी के तोड़े हाथ तो किसी का फोड़ा सिर

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी